फेनेस्टा ने बिहार में किया अपनी रीटेल मौजूदगी का विस्तार
By Bihar
On
बिहार : भारत के सबसे बड़े विंडो एवं डोर ब्राण्ड तथा इस सेगमेन्ट में मार्केट लीडर फेनेस्टा ने एक और शोरूम की ओपनिंग के साथ अपनी रीटेल मौजूदगी के विस्तार की घोषणा की है। यह एक्सक्लुज़िव शोरूम एके एंटरप्राइज़ेज़, महिला कॉलेज रोड़, वार्ड संख्या 18, बड़ा बाज़ार, मधुबनी, बिहार- 847211 पर स्थित है। यह शोरूम उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के यूपीवीसी दरवाज़े और खिड़कियां, एलुमिनियम दरवाज़े और खिड़कियां तथा सोलिड पैनल डोर उपलब्ध कराएगा।
लॉन्च के अवसर पर फेनेस्टा के बिजनेस हैड श्री साकेत जैन ने कहा, ‘‘अपने उपभोक्ताओं के लिए प्रतिबद्धता, उत्पादों की व्यापक रेंज के साथ हम लगातार विस्तार कर रहे हैं। हमारा हर नया शोरूम उपभोक्ताओं के हममें बढते भरोसे को दर्शाता है। ये स्पेस खासतौर पर इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि हमारे उपभोक्ता प्रोडक्ट्स को देख सकें, हमारे ब्राण्ड के बारे में जानकारी पा सकें और सोच-समझ कर प्रोडक्ट खरीदने का फैसला ले सकें। नए शोरूम की ओपनिंग के साथ हमने देश भर में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने और उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लक्ष्य की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।’
इस लॉन्च के साथ फेनेस्टा अपने मौजूदा एवं भावी उपभोक्ताओं को इंटरैक्टिव एवं सूचनाप्रद सेवाओं का अनुभव प्रदान करेगा। फेनेस्टा के शोरूम उपभोक्ताओं की पहुंच बढ़ाने तथा इसे मार्केट लीडर के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। भारत में यूपीवीसी विंडो एवं डोर, यूपीवीसी विंडो एवंडोर तथा सोलिड पैनल डोर कैटेगरी में तेज़ी से विकसित होते हुए, ब्राण्ड अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने तथा भविष्य में अपनी अग्रणी स्थिति को बरक़रार रखने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘हमारे साझेदारों एवं हितधारकों से मिले सहयोग एवं भरोसे की वजह से हम इस मुक़ाम तक पहुंचे हैं। अब तक की हमारी यात्रा शानदार रही है और आने वाले सालों में हम भी लगातार विकास के लिए तैयार हैं। हमारी उग्र विपणन रणनीति, उत्पादों की व्यापक रेंज तथा दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों पर फोकस के चलते हमने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। हमारे दृष्टिकोण का हर पहलु उपभोक्ताओं को अनूठा और यादगार अनुभव प्रदान करता है।’
महिला कॉलेज रोड़, वार्ड संख्या 18, बड़ा बाज़ार, मधुबनी, बिहार- 847211 में स्थित फेनेस्टा का यह नया शोरूम विभिन्न डिज़ाइनों और रंगों में दरवाजों एवं खिड़कियों की व्यापक रेंज प्रस्तुत करेगा। इस लॉन्च के साथ फेनेस्टा अब देश के 350 से अधिक शहरों में मौजूद है।
फेनेस्टा भारत की एकमात्र कम्पनी है जो यूपीवीसी के निर्माण से लेकर उत्पाद के इन्सटॉलेशन एवं आफ्टर सेल्स सेवाओं तक पूरी आपूर्ति श्रृंखला का प्रबन्धन करती है। उत्पादों की रेंज को विशेष रूप से यूके एवं ऑस्ट्रिया में डिज़ाइन किया जाता है जो उपभोक्ताओं को आधुनिक शैली के बेहतरीन उत्पाद प्रदान करते हैं।
फेनेस्टा के उत्पादों को भारत के विविध एवं चरम जलवायु के अनुकूल बनाने के लिए हर कदम पर इनकी गुणवत्ता की कड़ी जांच की जाती है। फेनेस्टा के उत्पाद अपने खास फीचर्स जैसे नॉइस इन्सुलेशन, रेन प्रूफ, डस्ट प्रूफ के साथ-साथ स्टाइलिश होने के लिए देश भर के अग्रणी बिल्डरों, आर्कीटेक्ट्स एवं इंटीरियर डिज़ाइनरों में बेहद लोकप्रिय हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 12:54:07
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में पाकिस्तान के मिसाइलों के साथ किए गए हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब...
टिप्पणियां