सदर व्यापार मंडल ने रक्षामंत्री का ध्यान कराया आकृष्ट

हाउस, वाटर आदि टैक्स चेक, पेटीएम या कैश के जरिये लेने की रखी मांग

सदर व्यापार मंडल ने रक्षामंत्री का ध्यान कराया आकृष्ट

  • सीईओ कैंट ने किया आश्वस्त, सदर बाजार में गर्मी के मद्देनजर बढेंगी जनसुविधायें
लखनऊ। राजधानी के कैंट एरिया स्थित सदर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर से कैंट क्षेत्र वासियों के हित में कुछ खास मांग रखी और एक ज्ञापन भी सौंपा। नेतृत्वकर्ता सदर व्यापार मंडल अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू ने बताया कि दरअसल, ई-छावनी पोर्टल में कई तरह की तकनीकी खामियां होती हैं जिससे छावनी की जनता व दुकानदारों को हाउस टैक्स व वाटर टैक्स जमा करने में दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जनहित को ध्यान में रखते हुए हाउस टैक्स, वाटर टैक्स तथा शॉप रेंट चेक द्वारा, आरटीजीएस, पेटीएम द्वारा अथवा कैश के जरिये भी लिया जाये।
 
इस पर सीईओ कैंट ने व्यापार मंडल की मांग को रक्षा मंत्रालय तक प्रेषित करने को कहा है। वहीं जानकारों का कहना रहा कि यह दिक़्कत सिर्फ़ लखनऊ कैंट में नहीं बल्कि पूरे देश की सभी 62 छावनियों में भी है। साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए एक दर्जन प्याऊ छावनी क्षेत्र में लगवाने को कहा।
 
सीईओ कैंट ने आश्वस्त किया कि सदर चौराहे स्थित वाटर कूलर में 500 लीटर की एक टंकी और लगेगी। पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था छावनी परिषद करवाएगी तथा शीघ्र ही एक पशु चिकित्सक की तैनाती होगी। सदर चौराहे पर शौचालय के बाहर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगेगी और कनेक्शन सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। इस दौरान महामंत्री सुनील वैश्य, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, मंत्री विपिन दयाल आदि उपस्थित रहे।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

स्वयं के विकास के साथ समाज में भागीदारी ही वास्तविक सफलता : सोनमणि बोरा स्वयं के विकास के साथ समाज में भागीदारी ही वास्तविक सफलता : सोनमणि बोरा
रायपुर। आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने आज...
ओडिशा में भाजपा सरकार बनते ही किसानों से खरीदेंगे 31सौ रुपये में धान - विष्णु देव साय
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिलेश यादव कहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो मुफ्त में राशन देंगे लेकिन जब सत्ता में थे तो यही लोग माफिया के सागिर्द बनकर गरीबों का हक हड़प लेते थे: योगी
भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चहती प्रतियोगी परीक्षाओं के 10 से अधिक बार पेपर लीक हो चुके हैं लगता है इस सरकार में ही लीकेज है: अखिलेश यादव
आरएमएल में अनियंत्रित रक्तचाप के विरुद्ध जागरूकता अभियान
क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया
सबके साथ और सबके विश्वास से मिली प्रोन्नति: अमर नाथ