अंग तस्करी मामले में गुरुग्राम से चार आरोपितों को जयपुर लेकर पहुंची पुलिस

अंग तस्करी मामले में गुरुग्राम से चार आरोपितों को जयपुर लेकर पहुंची पुलिस

जयपुर। अंग प्रत्यारोपण और तस्करी मामले में कमिश्नरेट पुलिस गुरुग्राम से चार आरोपितों को लेकर जयपुर पहुंची। अब इन आरोपितों से पुलिस अंग तस्करी को लेकर पूछताछ करेंगी। गुरुग्राम पुलिस ने इन आरोपितों को अंग प्रत्यारोपण और तस्करी के मामले में पिछले दिनों को पकड़ा था। इनमें अंग डोनर से लेकर दलाल तक शामिल है। एसीपी गांधी नगर गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि अंग तस्करी के मामले में गुरुग्राम से चार से आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। गुरुग्राम में पकड़े गए किडनी-लिवर रैकेट के 4 डोनर और रिसीवर को लेकर पुलिस मंगलवार शाम को जयपुर पहुंची है। वहीं इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा अब तक की अरेस्ट लोगों से पूछताछ की जा रही है। फोर्टिस, मणिपाल और ईएचसीसी अस्पताल से पूरा रिकॉर्ड लेकर इसके अधिकारियों, कर्मचारियों और डॉक्टरों से भी लगातार जानकारी जुटाई जा रही है। एसीबी से इस पूरे प्रकरण की जानकारी ली जा रही है। पुलिस इस मामले गुरुग्राम की जिला जेल से बांग्लादेश निवासी 57 वर्षीय नूरुल इस्लामी , 24 वर्षीय मेहंदी हसन, 32 वर्षीय मोहम्मद अहसानूल कबीर और मोहम्मद आजाद हुसैन को प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर लेकर आई है।

वहीं एसीबी के रडार पर आए सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह, ईएचसीसी अस्पताल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर अनिल जोशी और फोर्टिस हॉस्पिटल के कॉ-ऑडिनेटर विनोद व गिरिराज को जयपुर पुलिस जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। एसीबी से भी अब तक की जांच का रिकॉर्ड जयपुर पुलिस ने मांगा है। साथ ही दस्तावेज भी खंगाल रही है। गौरतलब है कि एसीबी ने एसएमएस हॉस्पिटल में 31 मार्च सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह और ईएचसीसी हॉस्पिटल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर अनिल जोशी को लेनदेन करते रंगे हाथ पकड़ा था। टीम ने मौके से 70 हजार रुपये और 3 फर्जी एनओसी लेटर भी जब्त किए थे।कार्रवाई के बाद एसीबी ने आरोपितों के घर और अन्य ठिकानों पर भी सर्च किया थे। इनकी गिरफ्तारी से खुलासा हुआ था कि फोर्टिस हॉस्पिटल का को-ऑडिनेटर विनोद सिंह भी कुछ समय पहले पैसा देकर फर्जी सर्टिफिकेट लेकर गया था। एसीबी ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था। बाद में ईएचसीसी हॉस्पिटल के को-ऑर्डिनेटर गिरिराज को भी गिरफ्तार किया गया था। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के गुरुग्राम में किडनी रैकेट का मामला सामने आया था। जहां हरियाणा सीएम की फ्लाइंग टीम के ऑपरेशन में एक डोनर और दो रिसीवर होटल से गिरफ्तार हुए था। गुरुग्राम के सदर थाने में इससे संबंधित केस दर्ज है। इस मामले में गुरुग्राम में अब तक 2 डोनर और 3 रिसीवर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में भी इस केस में एफआईआर दर्ज की गई है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News