योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव - कर्नल के सी मिश्र

योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव - कर्नल के सी मिश्र

बस्ती - यज्ञ, योग और आयुर्वेद हमारी प्राचीन जीवन शैली और चिकित्सा पद्धति है वस्तुतः इसी से जीवन सुरक्षित, व्यवस्थित और निरोगी हो सकता है। इसे अपनाकर रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। यह बातें सेवानिवृत्त कर्नल के सी मिश्र ने आज पतंजलि चिकित्सालय सुरतीहट्टा बस्ती के उद्घाटन करते हुए कही। इससे पूर्व वैदिक यज्ञ कराते हुए पुरोहित हरिहर मुनि वानप्रस्थी ने साल के बारहों महीनों में पालन करने योग्य आहार विहार के बारे में बताते हुए सबको आहार विहार अपनाने की प्रेरणा दी। डा नवीन सिंह राष्ट्रीय महासचिव विश्व संवाद परिषद ने बताया कि आयुर्वेद मानव जीवन को निरोगी बनाने के लिए ऋषियों के द्वारा स्थापित पद्धति है जो पूरे विश्व के मानवों के लिए समान रूप से सहयोगी है। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने कहा कि संस्था आमजनमानस के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए कृत्संकल्प है। संस्था ने लोगों के लिए हरिद्वार से प्रशिक्षित चिकित्सक वैद्य अजय चौधरी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श की व्यवस्था की है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बस्ती सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, बालक राम रमेश कुमार,प्रवीण कुमार अग्रवाल,योग शिक्षक अजीत कुमार पाण्डेय, राम मोहन पाल,नदीश्वर दत्त ओझा, रवि चौबे, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, अश्वनी ओझा, समाजसेवी अंकुर वर्मा, डा कुलदीप मिश्र, समाजसेवी विनोद शुक्ल, देवर्षि, प्रमोद मद्धेशिया, नरेश सडाना,  हरिओम यादव, ओंकार आर्य, अलख निरंजन आर्य, आनन्द स्वरूप आर्य, डा वी के श्रीवास्तव, आदित्य नारायण गिरि, आदित्य आर्य, अंश आर्य, अरविन्द श्रीवास्तव, दिनेश मौर्य, नितीश कुमार, शिव श्याम, श्याम कुमार, गौरव कुमार, दिलीप कुमार, राजदेव, राजकुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

मेरे लिए कोई काम छोटा नहीं, आप खुश तो मैं भी खुश : सांसद मेनका मेरे लिए कोई काम छोटा नहीं, आप खुश तो मैं भी खुश : सांसद मेनका
सांसद ने लंभुआ वि.स. में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं किया संबोधित
जौनपुर की जनता के अटूट प्रेम को जेल की सलाखें रोक न सकी–धनंजय सिंह
सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
पूर्व विधायक जय चौबे का बीजेपी पार्टी कार्यालय पर हुआ जोरदार स्वागत
11 किलो 500 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
मोटरसाइकिल के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत स्कूली बच्चो को किया गया जागरुक