एआई के जरिए सीएम योगी का बनाया डीप फेक वीडियो

एसटीएफ ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एआई के जरिए सीएम योगी का बनाया डीप फेक वीडियो

लखनऊ। एसटीएफ यूपी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एआई जनरेडेट डीप फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करके भ्रामक तथ्य फैलाकर राष्ट्र विरोधी तत्वों को बल देने वाले श्याम किशोर गुप्ता को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। लोकसभा चुनाव के बीच दिग्गज नेताओं के फेक वीडियो बनाने के मामले सामने आ रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो के बाद अब यूपी के सीएम योगी का डीप फेक वीडियो बनाने के मामला सामने आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए नोएडा एसटीएफ ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पोस्ट करने वाले आरोपी श्याम किशोर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
 
एक मई को नोएडा बरोला के रहने वाले श्याम किशोर गुप्ता ने एक्स हैंडल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो अपलोड किया था। इस डीप फेक वीडियो में पुलवामा के वीर जवानों की पत्नियों का मंगलसूत्र आदि की बात की जा रही है। नहीं चाहिए भाजपा। भाजपा हटाओ, देश बचाओ, आदि बातें कहीं जा रही हैं। ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करने वाले ने लिखा कि क्या यह वीडियो सही है। अगर सही है तो जनता अंधभक्त है।
 
वीडियो को यूपी भाजपा, पीएमओ, सीएम यूपी आदि को टैग किया गया है। नोएडा एसटीएफ के एसीपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ की तरफ से इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है और इस मामले में बरोला नोएडा के निवासी श्याम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि यह डीप फेक वीडियो है और एआई जेनरेटेड है।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

हाई कोर्ट ने समय मांगने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगाया एक हजार रुपये का जुर्माना हाई कोर्ट ने समय मांगने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगाया एक हजार रुपये का जुर्माना
रांची। मानहानि मामले में चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए की विशेष अदालत द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन जारी करने के...
जमशेदपुर में 19 को प्रस्तावित जनसभा के लिए पुलिस मुख्यालय से 1651 अतिरिक्त जवानों की तैनाती
सभी रेल कर्मी 25 मई को करें वोट : डीआरएम
राजकुमार पाहन की अग्रिम जमानत पर सुनवाई पूरी, आदेश 27 मई को
पीड़ित की पहचान उजागर करने के मामले में आरोपित जामताड़ा विधायक की याचिका पर आदेश सुरक्षित
हत्या मामले में जेल में बंद शशि महतो साक्ष्य के अभाव में बरी
ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को जेल से लिया रिमांड पर, पूछताछ शुरू