सपा, बसपा के 34 लोगो ने ली बीजेपी की सदस्यता

सपा, बसपा के 34 लोगो ने ली बीजेपी की सदस्यता

अंबेडकर नगर । भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वालों की होड़ मची हुई है। प्रतिदिन कोई न कोई विपक्षी दल का कार्यकर्ता जनपद से लेकर प्रदेश स्तर पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहा है।मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पर जनपद की कद्दावर बसपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा वर्मा ने भी दर्जनों प्रधान और बी डी सी सदस्यों के साथ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया था।मंगलवार देर शाम भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द श्रीवास्तव के नेतृत्व में आए सपा और बसपा नेताओं कार्यकर्ताओं को भाजपा की पट्टिका पहना कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया।

सदस्यता ग्रहण कराने के बाद अपने संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और देश का गरीब जिस प्रकार से हर मामलों में समृद्ध बन रहा है उसी का परिणाम है कि विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ताओं की पसंद भाजपा बनती जा रही है।प्रत्येक दिन कोई न कोई विपक्षी दल के नेता और कार्यकर्ता भाजपा की नीतियों और रीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा में शामिल हो रहे हैं।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभासद संजय वर्मा,सपा जिला सचिव मजदूर सभा निषेध मास्टर, सपा सेक्टर प्रभारी शोएब अहमद,पूर्व सभासद संजय पांडेय,पूर्व जिला महा सचिव लोहिया वाहिनी नरेंद्र मिश्र,पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी अवधेश पाण्डेय,आशा राम वर्मा,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन पाण्डेय,बसपा नेता करन पासवान,सुरजीत पासवान,सपा नेता अब्दुल हुदा सहित 34 लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया।

About The Author

Latest News

ओबीसी,एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी ओबीसी,एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी
यूपीए सरकार में हुआ था आरक्षण में सेंधमारी का प्रयास, तब सपा-बसपा थीं कांग्रेस की सहयोगी
डीएम-एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया
चुनावी व्यस्तता के बीच गोसेवा में रमे सीएम योगी, फिर झलका बाल प्रेम
पूरी नहीं होने देंगे ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी*:
बड़ा तो पीता ही था.. अब छोटा भी पीने लगा : माया अम्मा
झूठ व जात- पात की राजनीति करने वालों के दिन गए : सांसद मेनका गांधी
मोरिंगा यानी सहजन की खेती के लाभ और इसकी खेती का सही तरीका