भाजपा के शासनकाल में आज पढ़ा लिखा नौजवान सड़कों पर नौकरियां मांग रहा है:राजेंद्र चौधरी              

महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ पठानपुरा में जनसंपर्क कर मांगे वोट

भाजपा के शासनकाल में आज पढ़ा लिखा नौजवान सड़कों पर नौकरियां मांग रहा है:राजेंद्र चौधरी              

IMG_20240416_184024रुड़की (देशराज पाल)। डोर टू डोर चुनाव अभियान के दौरान रुड़की महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने रुड़की के पठानपुरा क्षेत्र में  कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में वोट मांगे। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राजेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता केंद्र की जुमला सरकार से हिसाब मांग रही है कि पिछले दस वर्ष के शासनकाल में कौन से जनहित के कार्य किए। जिस महंगाई को कम करने नारे पर यह सरकार आई थी। जनता इसी सरकार से हिसाब मांग रही है कि पिछले कुछ ही सालों में महंगाई आसमान क्यों छू रही है। हर साल दस लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करने वाली मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी चरम पर है। रोजगार देने के नाम पर पहले परीक्षाएं कराई जाती हैं, फिर पेपर लीक होने पर परीक्षाएं स्थगित हो जाती हैं। पढ़ा लिखा नौजवान आज सड़कों पर है। वह नौकरियां मांग रहा है। हालात इतने बदतर हैं कि आईआईटी कैम्पस में पास आउट छात्रों के प्लेसमेंट बंद हो गए हैं। मोदी सरकार विकास के नाम पर सड़कों के निर्माण दिखाती है। इन सड़को के निर्माण के नाम टोल फीस की लूट मची है। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि रुड़की से हरिद्वार का किराया कोरोना काल से पहले २५ रूपए था। आज ८० रूपए सरकारी बसों में लिया जा रहा है। यानि टोल के नाम पर आम आदमी से पैसा वसूला जा रहा है। विकास के नाम पर पिछले दिनों मोदी जी ने वन्दे भारत ट्रेनों को खूब हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें किसके लिए चलाई जा रही है। सिर्फ साधन संपन्न लोगों के लिए। कोरोना काल से पहले देश भर में १९ हजार मेल और पैसेंजर ट्रेनें चलती थी। अब ज्यादातर वे पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दी हैं। गरीब आदमी सफर करके अपने गंतव्य तक पहुंच जाता था। इसीलिए जनता जुमला सरकार से सवाल कर रही है कि आम आदमी के लिए क्या किया? राजेंद्र चौधरी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेनों में कांग्रेस सरकार रिजर्वेशन टिकटों में पुरुष और महिलाओं को क्रमशः  ३० और ४० प्रतिशत छूट देती थी। इस सरकार ने  कोरोना काल के बाद वरिष्ठ नागरिकों की भी सुविधाएं छीन ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम खान ने कहा कि पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने अराजकता फैलाने, धर्म जातीय भेदभाव फैलाने का काम किया है। जनता इस जुमलों की सरकार से आज़िज़ आ चुकी है। इस बार केंद्र में भी सरकार बदलेगी और हरिद्वार में भी। वीरेंद्र रावत सांसद चुनकर पार्लियामेंट में पहुंचेंगे। इस मौके पर राजेंद्र चौधरी के डोर तू डोर जनसंपर्क में बिना आनंद, बबीता त्यागी, यास्मीन खान, राधा देवी, सुमन धीमान, ममता सुदेश, ओमवती, निशा, गायत्री, स्वाति, सलोनी, अनामिका सहित दीपक वर्मा, जाकिर हुसैन, ऋषभ डीप, आकाश, रिजवान अहमद आदि मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज
    फिरोजाबाद। सीएमओ कार्यालय के नोडल अधिकारी और उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खैरगढ़ के
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा बार कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण
मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद