शिक्षा विभाग मे मृतक आश्रितो की नियुक्तियों मे बड़ा खेल

आर टी आई से मिली सुचना से हुआ बड़ा खुलासा

शिक्षा विभाग मे मृतक आश्रितो की नियुक्तियों मे बड़ा खेल

बेसिक शिक्षा मे रेवड़ी तरह बाटी जा रही है मृतक आश्रित कोटे में नौकरी 

शामली - शामली बेसिक शिक्षा विभाग प्रतिदिन बड़े बड़े कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है, भृष्टाचार व रिश्वतखोरी की सुचना मिलते रहना आम बात हो चूका हैl विदित हो की पूर्व मे भी रिश्वत लेने के मामले मे बेसिक शिक्षा विभाग मे तैनात परिश्रम सैनी नाम का बाबू इस समय भी जेल काट रहा है और पूर्व बीएसए राहुल मिश्रा के खिलाफ भी120बी का मुकदमा एंटी क्रप्सन टीम द्वारा पंजीकृत किया गया थाl शामली बेसिक शिक्षा विभाग मे फैले भृष्टाचार के चलते आरटीआई कार्यकर्ता सुशील पांचाल ने  मृतक आश्रित कोटे मे नियुक्त कर्मचारियों की सुचना बेसिक शिक्षा विभाग शामली से मांगी थीl आरटीआई से मिली आधी अधूरी सुचना से खुलासा हुआ की मृतक आश्रित कोटे मे दी गयी।
 
तैनातियों मे बेसिक विभाग के अधिकारी द्वारा बड़ा खेला करते हुए रेवड़ी की तरह सरकारी नोकरिया बाटी गयी है केवल विकास खण्ड ऊन मैं ही कुलदीप मलिक प्रा वि बीबी पुर जलालाबाद वा पुष्पेन्द्र कुमार गोस्वामी उ प्रा वि अजीजपुर व रविंद्र कुमार उ प्रा वि लपराना व कमलदीप शर्मा उ प्रा वि सोहजनी उमरपुर विकास खण्ड थाना भवन आदि अनेकों नियुक्ति नियम विरुद्ध कर दी गई अगर पूरी सुचना मिल जाती तो स्तिथि कितनी गंभीर होगी इसका अंदाजा केवल ऊन विकास खण्ड से लगाया जा सकता है ।
क्या कहता है मृतक आश्रित कोटे का नियम-
शासनादेश के अनुसार अगर पति व पत्नी दोनों सरकारी नौकरी पर तैनात है और उनमे से एक की मृत्यु हो जाती है तो उनके बच्चो को मृतक आश्रित कोटे मे नौकरी नहीं दी जा सकती है क्योंकि उनकी गुजर बसर का साधन उनका जीवित एक अभिभावक है ज़ब इस संदर्भ मे एड़ी बेसिक संजय कुमार कुशवाह से बात की गयी तो उन्होंने भी बताया की जिनके माता पिता दोनों सरकारी नौकरी पर है दोनों मे से एक की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को अगर मृतक आश्रित कोटे से नियुक्ति दी गयी है तो वह नियुक्ति नियम विरुद्ध हैl नियम विरुद्ध कोई नियुक्ति की गयी है तो उसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगीlजब इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली कु कोमल से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि अगर ऐसी नियुक्ती की गई है वो गलत है इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
 
 
 
Tags: Shamli

About The Author

Latest News

स्वास्थ्य कर्मियों के आवास जर्जर हालत में अधिकारी नही दे रहे ध्यान स्वास्थ्य कर्मियों के आवास जर्जर हालत में अधिकारी नही दे रहे ध्यान
पीलीभीत । मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए चार दशक पूर्व बनाए गए सरकारी आवास रखरखाव के अभाव में...
कागजात न मिलान होने पर संदिग्ध धनराशि को किया गया सीज
ट्यूबल से बैट्रे व अन्य सामान चोरी करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार
बेगम खैर गर्ल्स इंटर के कालेज के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
जेवी जैन कॉलेज सहारनपुर में आयोजित हो रहा वार्षिक क्रीड़ा
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को मिले प्रमाण पत्र
भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को जिताने की जनता से की अपील