मतदान दलों के तृतीय चरण प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने मतदान दलों को किया प्रोत्साहित

मतदान दलों के तृतीय चरण प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने मतदान दलों को किया प्रोत्साहित

जगदलपुर। लोकसभा निर्वाचन के तहत विद्या ज्योति स्कूल में मतदान दलों के तृतीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को अच्छे ढंग से सुचारू मतदान करवाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी ने मतदान की पूरी ट्रेनिंग ली है सब आत्मविश्वास से भरपूर हैं। अब सभी मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से निर्विघ्न और निष्पक्ष मतदान सम्पन्न करवाएंगे। कलेक्टर विजय सोमवार को मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों से रूबरू होकर कहा कि पोलिंग ड्यूटी के अनुरूप स्ट्रांग रूम में निर्धारित दिवस एवं समय पर उपस्थित होकर ईव्हीएम तथा मतदान सामग्री प्राप्त कर रवाना होंगे। वहीं मतदान दिवस पर सुबह जल्दी तैयार होकर माकपोल की प्रक्रिया सम्पादित करने के पश्चात निर्धारित समय पर मतदान शुरू करेंगे। मतदान दल के सभी सदस्य मतदान के बाद प्रक्रिया पूरी कर समय पर वापस आएंगे और ईव्हीएम तथा अन्य मतदान सामग्री को मिलान के बाद स्ट्रांग रूम में जमा करवाएंगे। उन्होंने मतदान दलों को अपने-अपने क्षेत्र में जबरदस्त वोटिंग करवाने प्रेरित किया। वहीं उन्हें जारी किए गए निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के माध्यम से सम्बंधित मतदान केन्द्र में ही अपने मताधिकार का उपयोग किये जाने पर जोर देते हुए कहा कि जो जहां जा रहे हैं वहीं मतदान केन्द्र पर मतदान करेंगे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज
    फिरोजाबाद। सीएमओ कार्यालय के नोडल अधिकारी और उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खैरगढ़ के
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा बार कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण
मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद