डीएम व एसपी ने कलेक्ट्रेट परिसर में होने वाले नामांकन की तैयारीयों का लिया जायजा

डीएम व एसपी ने कलेक्ट्रेट परिसर में होने वाले नामांकन की तैयारीयों का लिया जायजा

संत कबीर नगर, 15 अप्रैल 2024 (सू0वि0)। लोकसभा सम्मान निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता अपर जिला मजिस्ट्रेट जयप्रकाश एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के साथ आज कलेक्ट परिसर में नामांकन की तैयारीयों संबंधी जायजा लेते हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया है कि कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट में नामांकन होगा और यही से नामांकन से लेकर चुनाव चिन्ह आवंटन की भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 चुनाव के लिए आगामी 29 अप्रैल 2024 से नामांकन शुरू हो जाएगा नामांकन की अंतिम तिथि 6 मई 2024 है लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सीसी टीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। नामांकन के दिन किसी को कोई असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन कलेक्टेªट परिसर में वैरिकेटिग करके नामांकन कराया जाने हेतु व्यवस्था करायी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन कच्छ के आसपास मेहदावल रोड से कलेक्ट्रेट गेट तक वैरिकेटिंग का कार्य 16 अप्रैल 2024 से 27 अप्रैल 2024 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। 29 अप्रैल 2024 से नामांकन प्रक्रिया शुरूहोगी।
  पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा नामांकन स्थल पर वैरिकेटिंग कराए जाने वाले स्थल का जायजा लिया और अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह को निर्देशित किया कि नामांकन के समय किन स्थनों पर पुलिस की व्यवस्था करनी है। रूटचार्ट बना कर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई जायें और किसकी ड्यूटी किन स्थानों पर लगाई जाएगी इसकी व्यवस्था 27 तक कर ली जाए ताकि नामांकन के समय किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दुबे सीओ सदर बृजेश सिंह डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट डॉक्टर सुनील कुमार यूपी जिला अधिकारी मेहदावल अरुण कुमार और जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव सहित सीओ सदर बृजेश सिंह अधिशाषी अभियंना लोकनिर्माण विभाग आर के पाण्डेय सहायक निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
Tags:

About The Author

Latest News

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज
    फिरोजाबाद। सीएमओ कार्यालय के नोडल अधिकारी और उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खैरगढ़ के
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा बार कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण
मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद