भूपेश बघेल की उम्मीदवारी का विरोध करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपने ऊपर हमले की आशंका जताई

भूपेश बघेल की उम्मीदवारी का विरोध करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपने ऊपर हमले की आशंका जताई

रायपुर-भूपेश बघेल को राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने का विरोध करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अपने ऊपर हमले की आशंका व्यक्त की है।उन्होंने आत्मरक्षा के लिए अपना लाइसेंसी रिवाल्वर प्रशासन से वापस मांगा है। आज शनिवार सुबह से ही रामकुमार शुक्ला द्वारा बीते देर शाम कलेक्टर को लिखे पत्र को लेकर रायपुर शहर में चर्चाओं का दौर जारी है।कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला की ओर से रायपुर कलेक्टर को लिखे गए पत्र में लिखा है कि विगत दिनों मैंने मीडिया में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ कई बातें कही है। जिसके बाद से मुझे लगता है कि मेरे ऊपर हमला हो सकता है। उन्होंने जिला कलेक्टर से निवेदन करते हुए कहा है कि आत्मरक्षा के लिए मेरा लाइसेंसी रिवाल्वर दिया जाए।ज्ञात हो कि आचार संहिता के चलते प्रशासन ने सभी लाइसेंसी रिवाल्वर थाने में जमा करवा दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि रामकुमार शुक्ला ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर, भूपेश बघेल को राजनांदगांव सीट से प्रत्य़ाशी बनाए जाने का विरोध किया है । शुक्ला का तर्क है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश कि खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उन पर महादेव ऐप केस में प्राथमिकी दर्ज होने से कांग्रेस बदनाम हुई है। उन्हीं की वजह से कई अधिकारी और कांग्रेस नेता जेल में हैं। इसका असर ना केवल राजनांदगांव बल्कि सभी सीटों पर पड़ रहा है।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 18 मार्च को भूपेश बघेल के खिलाफ बयान देने वाले कांग्रेस के एक और नेता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ के घर पुलिस की पहरेदारी है। उन्हें पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा दी है। दाऊ ने कहा कि उनके परिवार के लोग और वह सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।


Tags:

About The Author

Latest News

गांधी पार्क में सैलानी खुद हटा रहे है गन्दगी, निगम बेखबर गांधी पार्क में सैलानी खुद हटा रहे है गन्दगी, निगम बेखबर
फिरोजाबाद। नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा गांधी पार्क की स्थति सुधारने की दशा में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। स्थति...
मदर्स डे पर जन मानव उत्थान समिति द्वारा सेनेट्री पैड का वितरण किया : हिमांशी शर्मा
लोकसभा चुनाव झामुमो के भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्ति दिलाने का चुनाव : धरमलाल कौशिक
जेपी विचार मंच ने सुशील मोदी के निधन पर शोक जताया
प्रदेश भाजपा नेताओं ने सुशील मोदी के निधन पर शोक जताया
लोकसभा चुनाव के आगामी चरण की बेहतर तैयारी करें पदाधिकारी : रवि कुमार
सामाजिक सम्पर्क अभियान की संगोष्ठी में बोले पिछड़ा वर्ग मंत्री