संस्कृत के प्रश्नपत्र के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा संपन्न, 102 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

संस्कृत के प्रश्नपत्र के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा संपन्न, 102 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

धमतरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दो मार्च से जारी कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 मार्च को संस्कृत प्रश्नपत्र के साथ संपन्न हो गई। प्रश्नपत्र सरल आने से छात्रों के चेहरे खिले हुए नजर आए। सुबह नौ बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित परीक्षा में जिले में 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। नकल प्रकरण निरंक रहा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। संस्कृत का प्रश्नपत्र आसान होने से विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए नजर आए। जिले में कक्ष 10वीं के लिए 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल दर्ज संख्या नौ हजार 617 में नौ हजार 515 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। धमतरी ब्लाक के 27 परीक्षा केंद्र में 37, कुरुद के 26 परीक्षा केंद्र के में 22, मगरलोड के 14 परीक्षा केन्द्र में 22, नगरी ब्लाक के 17 परीक्षा केंद्र में 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। नकल प्रकरण निरंक रहा। नकल रोकने के लिए 22 उड़नदस्ता टीम बनाई थी। जिसमें 16 जिला स्तरीय अधिकारियों की थी। सरल प्रश्नपत्र आने के कारण छात्र-छात्राओं को प्रश्न पत्र हल करने में आसानी हुई।

 

Tags:

About The Author

Latest News