पति की पोछा लगाने के कपड़ा से गला दबाकर आरोपित पत्नी ने की थी हत्या

पति की शराब पीने की आदत से परेशान हो गई थी

पति की पोछा लगाने के कपड़ा से गला दबाकर आरोपित पत्नी ने की थी हत्या

धमतरी। नगरी में पिछले दिनों हुई हत्या का राजफाश करते हुए मृतक की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पत्नी ने पति की पैर दान से गला दबाकर हत्या की थी। आरोपित महिला को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रामेश्वरी निर्मलकर 30 वर्ष ने पुलिस को बताया था कि उसका पति प्रदीप निर्मलकर शराब सेवन करने का आदी था। वह घर की छत से नीचे गिर गया। बाथरुम की दीवार से उसका सिर टकरा गया था। मस्तक तरफ से खून निकल रहा था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर नगरी पुलिस जांच-पड़ताल की डाक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक का कपड़े से गला घोटकर हत्या करना की रिपोर्ट दी। इसके बाद पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल का निरीक्षण एवं गवाहों का बयान लेने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की।

आरोपिता पत्नी ने बताया कि पति आदतन शराबी था। घटना के दिन भी वह शराब पी कर आया था। वह अपने पति के शराब पीने की आदत से परेशान थी। छत से गिरने के बाद भी पति की सांसें चल रही थी। बगल में पैर पोछने वाला कपड़ा रखा था। इसी कपड़े को गीला कर उसके चेहरे में लगे खून को पत्नी ने पोछा। इसके बाद उसके आंखों को बंद कर दिया और उसके मुंह को हाथ से दबाकर और पैर पोछने वाले कपड़े से गर्दन को दोनों हाथों से दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपिता रामेश्वरी निर्मलकर 30 वर्ष निवासी बुढ़ादेव पारा नंदी चौक के सामने नगरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।


Tags:

About The Author

Latest News

स्वयं के विकास के साथ समाज में भागीदारी ही वास्तविक सफलता : सोनमणि बोरा स्वयं के विकास के साथ समाज में भागीदारी ही वास्तविक सफलता : सोनमणि बोरा
रायपुर। आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने आज...
ओडिशा में भाजपा सरकार बनते ही किसानों से खरीदेंगे 31सौ रुपये में धान - विष्णु देव साय
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिलेश यादव कहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो मुफ्त में राशन देंगे लेकिन जब सत्ता में थे तो यही लोग माफिया के सागिर्द बनकर गरीबों का हक हड़प लेते थे: योगी
भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चहती प्रतियोगी परीक्षाओं के 10 से अधिक बार पेपर लीक हो चुके हैं लगता है इस सरकार में ही लीकेज है: अखिलेश यादव
आरएमएल में अनियंत्रित रक्तचाप के विरुद्ध जागरूकता अभियान
क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया
सबके साथ और सबके विश्वास से मिली प्रोन्नति: अमर नाथ