बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खेल है तो जीवन है - विजय आनंद

बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बस्ती - खेल है तो जीवन है, बिना खेल कूद के जीवन नीरस हो जाता है, यह विचार खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा के परिसर में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा, प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रहलाद के साथ फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर  रहे थे |  
कबड्डी पूर्व माध्यमिक स्तर में बालक वर्ग की टीम प्रथम, बालिकाओं की कबड्डी टीम कसैला बाबू की प्रथम, लम्बी कूद में प्राथमिक बालिकाओं में शीतल प्रथम, इंद्रावती द्वितीय, कबड्डी में बरसावँ प्रथम, रमवापुर राजा द्वितीय रहा, कुलदीप सिंह, घनश्याम पाण्डेय, दिनेश सिंह, महेश कुमार, त्रिलोकी नाथ, जंग बहादुर सिंह, विपिन कुमार शुक्ल, संजय सरोज, राम भवन पाल, सत्य प्रकाश सिंह, हरिशंकर पांडेय, कमला, विमला, खुशी, मनसा, साक्षी, सुंदरम आदि की सहभागिता रही।

22

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां