कमजोर संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

 कमजोर संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

नई दिल्ली । कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज दबाव में कारोबार होता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव के कारण ये गिरावट और बढ़ गई। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, जिससे शेयर बाजार की स्थिति में मामूली सुधार होता नजर आया। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, बीपीसीएल और अडाणी एंटरप्राइज के शेयर 1.66 प्रतिशत से लेकर 1.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलटी माइंडट्री, एचडीएफसी बैंक और सिप्ला के शेयर 2.33 प्रतिशत से लेकर 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,007 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,015 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 992 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 23 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 519.94 अंक टूट कर 71,035.25 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक ने 745.35 अंक की गिरावट के साथ 70,809.84 अंक तक गोता लगा दिया। हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसकी वजह से इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार होता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 442.98 अंक की कमजोरी के साथ 71,112.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 165.10 की गिरावट के साथ 21,578.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही चौतरफा बिकवाली के कारण ये सूचकांक 213.05 अंक टूट कर 21,530.20 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की स्थिति में भी सुधार होता नजर आया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 121.70 अंक की कमजोरी के साथ 21,621.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री आज सिंगरौली और अनूपपुर जिले के प्रवास पर, मुख्यमंत्री आज सिंगरौली और अनूपपुर जिले के प्रवास पर,
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार को) अनूपपुर और सिंगरौली जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे...
स्पेन ने पुर्तगाल को 5-0 से रौंदा, इटली ने बेल्जियम को 1-0 से हराया
नवाचार में पर्यावरण संरक्षण एवं समरसता का संदेश देते हुए 5 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा
डी. गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया, लगातार पांचवीं जीत के साथ एकल बढ़त बनाई
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा
मैट रेनशॉ और जेसन सांघा करेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए की कप्तानी, श्रीलंका-ए के खिलाफ होगी सीरीज
कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी