जैकलीन फर्नांडिस ने इस आरोप में दर्ज की थी शिकायत, अब ली वापिस

जैकलीन फर्नांडिस ने इस आरोप में दर्ज की थी शिकायत, अब ली वापिस

नई दिल्ली। जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर का मामला खबरों में बना हुआ है। 400 करोड़ की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली की एक कोर्ट में मामला दर्ज कराया था, जिसे अब उन्होंने वापस ले लिया है। जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी याचिका में सुकेश पर आरोप लगाए थे कि वो मीडिया हाउस के जरिए उन्हें धमकी दे रहे हैं।

क्या थी जैकलीन की शिकायत ?
जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर मामले में ताजा जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस ने दिल्ली की एक अदालत से अपनी याचिका वापस ले ली है, जिसमें ठग सुकेश चंद्रशेखर को उनसे संबंधित कोई भी पत्र मीडिया में जारी करने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की गई थी।

मामले का हुआ निपटारा
जैकलीन फर्नांडीज की याचिका को लेकर एडीशनल सेशन जज चंदर जीत सिंह ने आदेश में कहा कि एक्ट्रेस की तरह से वो आवेदन किया गया था उसे वापस लिया जाता है और मामले का निपटारा किया जाता है।

सुकेश के बयान से जैकलीन परेशान
सुकेश चंद्रशेखर जेल से अक्सर मीडिया को पत्र लिखते हैं। इनमें कई बार जैकलीन फर्नांडिस से जुड़े बयान भी शामिल होते हैं। एक्ट्रेस ने अपने शिकायत में इन्ही खतों का जिक्र करते हुए कहा कि कई बार उनके नाम पर सुकेश चंद्रशेखर बयान जारी करते हैं, जो पब्लिक में उनकी मर्यादा को तार-तार कर देती है।

जेल से धमकाने की कोशिश
जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी शिकायत में ये भी दावा किया कि मीडिया को इस तरह उनके नाम पर खत लिखना उन्हें डराने-धमकाने की साजिश है ताकि वो कोर्ट में आरोपी के खिलाफ गवाही न दे और सच्चाई का खुलासा न कर सकें। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले से जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी जुड़ा था, लेकिन बाद में एक्ट्रेस सरकारी गवाह बन गई।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्पेन ने पुर्तगाल को 5-0 से रौंदा, इटली ने बेल्जियम को 1-0 से हराया स्पेन ने पुर्तगाल को 5-0 से रौंदा, इटली ने बेल्जियम को 1-0 से हराया
बर्न। महिला यूरो 2025 के ग्रुप बी मुकाबलों में गुरुवार को दो बड़े नतीजे सामने आए। मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन...
नवाचार में पर्यावरण संरक्षण एवं समरसता का संदेश देते हुए 5 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा
डी. गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया, लगातार पांचवीं जीत के साथ एकल बढ़त बनाई
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा
मैट रेनशॉ और जेसन सांघा करेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए की कप्तानी, श्रीलंका-ए के खिलाफ होगी सीरीज
कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी
बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन