श्रीराम के डोले के साथ निकाली गयी विशाल जनजागरण बाइक यात्रा

 श्रीराम के डोले के साथ निकाली गयी विशाल जनजागरण बाइक यात्रा

फिरोजाबाद ,श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव  समिति चन्द्र नगर महानगर के तत्वावधान में भव्य भगवान प्रभु श्रीराम दरबार  के डोले के साथ विशाल जनजागरण बाईक यात्रा निकाली गई।। 
भव्य बाईक जन जागरण बाईक यात्रा गाजे बाजे के साथ आज दिन रविवार को चन्द्र नगर महानगर के  दस नगर क्षेत्रों से केशव नगर , मधुकर नगर , दीनदयाल नगर , वीर सावरकर नगर , चन्द्रसेन नगर , शीतला नगर , राजेन्द्र नगर, सुदर्शन नगर , माधव नगर , अम्बेडकर नगर से एकत्रित होकर  अपने अपने नगर क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए  सभी रामभक्त व स्वयंसेवक का गांधी पार्क स्थित एकत्र हुए,जय श्रीराम के उदघोष के साथ  विशाल जन जागरण बाईक यात्रा  प्रभु श्री रामदरबार के डोले के साथ  स्वामी विवेकानंद चौराहा गाँधी पार्क से प्रारंभ होकर जैन मंदिर सुभाष तिराहे से होती हुई सुहाग नगर डाकखाने के पास सावन मेला वाले पार्क में पहुंची वहां पहुँचकर यात्रा का समापन हुआ, जन जागरण बाईक यात्रा का महानगर में प्रांतीय महिला प्रमुख उर्वशी वर्मा वीरांगना हिन्दू जागरण मंच, पूनम  चौहान जिला प्रमुख, निशा धाकरे, कुन्ती चौहान,संजोली सहित हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह   पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जय श्री राम के नारों से सुहागनगरी राममय हो गई थी। बाइक यात्रा के साथ चल रहा प्रभु राम दरबार का डोला आकर्षण का केन्द्र रहा।
 नगर वासियों द्वारा प्रभु श्रीराम दरबार के डोले में विराजमान  स्वरूपों की जगह जगह आरती  उतारी गयी, सुहागनगर पोस्ट ऑफिस के समीप  सावन मेला वाले पार्क में समापन के दौरान भगवान श्री राम की  महाआरती हुई , बाद में  प्रसाद वितरण किया गया।  22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व में  1 जनवरी से 15 जनवरी तक हर घर महा संपर्क' अभियान चलाया जाएगा।  इस जन जागरण बाईक यात्रा से हर घर को प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व यह महा संपर्क अब एक राममय बातावरण  का रूप ले चुका है।। 
इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा 22 जनवरी को नगर के हर ग्राम मोहल्ले में स्थित मंदिर पर पूजा अर्चना कार्यक्रम की भी योजना रचना तैयार कर ली गयी है, जिसके अंतर्गत प्राण प्रतिष्ठा के दिन अर्थात 22 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक मोहल्ला अथवा गांव में स्थित मंदिर पर भजन कीर्तन व ' श्रीराम जय राम जय जय राम '  का सामूहिक 108 बार जाप, शंखनाद की ध्वनि व भक्ति भाव की धारा बहेगी। 
इस अवसर पर राम भक्त स्क्रीन लगाकर अयोध्या में चल रहे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव देखकर भी धर्म लाभ प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर मोहल्ले में स्थित मंदिर पर सुंदरकांड हनुमान चालीसा राम रक्षा स्त्रोत आदि का सामूहिक पाठ भी किया सकेगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन अर्थात 22 जनवरी को सायं के समय सभी राम भक्त अपनी-अपने घरों में दीपमालिका सजाएंगे ताकि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीपोत्सव का उत्सव मनाया जायेगा।  इस निमित्त 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर घर संपर्क अभियान का आयोजन किया गया है।
 सभी कार्यकर्ता अयोध्या से आये पूजित अक्षत को परिवारों में पहुंचाने का कार्य करेंगे। 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से  आरएसएस विभाग प्रचारक प्रमोद , विभाग कार्यवाह ब्रजेश यादव ,  महानगर प्रचारक धर्मेन्द्र ,  महानगर संयोजक रामकुमार गुप्ता , जन जागरण बाईक यात्रा  संयोजक भारत सिंह यादव , अमित गुप्ता रक्तवीर ,  सह संयोजक दीपक गुप्ता कालू , अभिषेक मित्तल क्रांति , राजेश झा , नितिन चौहान , राजीव शर्मा  अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ,  विधायक मनीष असीजा , महापौर कामिनी राठौर , भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह , महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार , प्रदीप गुप्ता , अंकित तिवारी , रंजीत सिंह , पूनम चौहान , उर्वशी वर्मा , निशा धाकरे , दिलीप सिंह , रमाकांत यादव , महेन्द्र द्विवेदी , अतुल यादव ,उदय सिंह , देवेश भारद्वाज ,  दीपक यादव आदि जनजागरण बाइक यात्रा में साथ चल रहे थे।

Tags:

About The Author

Latest News

राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री में पास-फेल स्टूडेंट्स बिना लेट फीस आज कर सकेंगे आवेदन राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री में पास-फेल स्टूडेंट्स बिना लेट फीस आज कर सकेंगे आवेदन
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से आयोजित किए गए सप्लीमेंट्री एग्जाम-2024 में पास-फेल हुए स्टूडेन्ट्स 10वीं-12वीं मुख्य परीक्षा...
सर्व वंचित समाज जोधपुर में बुधवार काे निकालेगा धन्यवाद महारैली
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
जोधपुर शहर में धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
'बिग बॉस 18' का प्रोमो रिलीज, अभिनेता सलमान खान होस्ट करेंगे
'द बकिंघम मर्डर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 7.81 करोड़ का आंकड़ा पार
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने फिर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के शोषण का आरोप लगाया