आरोप : रुपये वापस मांगने की रंजिश में अधिवक्ता को मारी गोली

आरोप : रुपये वापस मांगने की रंजिश में अधिवक्ता को मारी गोली

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नम्बर नौ निवासी एड. देवेन्द्र यादव बीती रात अपने दोस्त के घर हंसारी गया हुआ था, जहां से लौटकर वह वापस अपने घर जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। जिसमें उसके एक हाथ में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलावस्था में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।घायल देवेन्द्र ने बताया कि हमलावरों को उसने लगभग 10 से 12 लाख रुपये उधार दिए थे। उक्त रकम को वापस मांगने पर वह रंजिश मान रहे थे।

संभवतः इसी रंजिश के चलते जब वह हंसारी से अपने घर जा रहा था, तभी हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से वह घायल हो गया।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि पुलिस को गोली मारने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस घायल को जिला चिकित्सालय ले गई। वहां से हालत गम्भीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।पड़ताल में पता चला कि घायल द्वारा पहले भी इस प्रकार की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है। प्रथम दृष्टता यह घटना सोची समझी पूर्वनियोजित योजना प्रतीत हो रही है। फिलहाल तफ्तीश जारी है। लिखित तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वैद्यबाटी में युगल का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी वैद्यबाटी में युगल का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी
हुगली। हुगली जिले के वैद्यबाटी में गुरुवार सुबह एक युगल का खून से लथपथ शव मिलने इलाके में हड़कंप मच...
 जूता दुकान की निर्माणाधीन इमारत से ठेकेदार का शव बरामद
कैलिफोर्निया के पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग, सात व्यक्ति लापता
इंडोनेशिया में बाली के पास नौका डूबी, तीन की मौत, 58 लापता
माली में सात शहरों पर आतंकी हमला, तीन भारतीयों का अपहरण
स्टॉक मार्केट में प्रो एफएक्स की धांसू एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
वैलेंसिया इंडिया ने निवेशकों को किया निराश....