दौड़ में अक्षय कुमार, नीरज और तैय्यबा रहीं अव्वल, ऊभाई, निपनिया, पिकौरा टीमों का रहा दबदबा

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल प्रतियोगिताएं जरूरी - अजय सिंह

दौड़ में अक्षय कुमार, नीरज और तैय्यबा रहीं अव्वल, ऊभाई, निपनिया, पिकौरा टीमों का रहा दबदबा

बस्ती - हरैया विकासखण्ड की ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को बीआरसी हरैया के प्रांगण में हुआ। खेल का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया। विधायक और बीएसए का एआरपी गिरजेश सिंह, संदीप सिंह, उमेश सिंह, सुनील बौद्ध शिक्षक नेता  राजकुमार तिवारी, संतोष शुक्ल, रामसागर वर्मा, सत्यराम वर्मा, बाबूलाल ओझा, रामप्यारे कन्नौजिया ने माल्यार्पण करके बुके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
खेल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास लिए खेल प्रतियोगिताएं अत्यंत जरूरी हैं, खेलों के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन तथा विपरीत स्थितियों में आगे बढ़ने की क्षमता का विकास होता है। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने कहा कि खेलों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती है। बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए क्रीड़ा प्रतियोगिता का होना नितांत जरूरी है। खेलकूद के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा का प्रर्दशन भी होता है।प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर बालक वर्ग में पिकैरा के अक्षय कुमार और बालिका वर्ग में महुआपार की तैयबा, 100 मीटर बालक वर्ग में पिकौरा के अक्षय कुमार और बालिका वर्ग में पिकौरा की साक्षी अव्वल रहीं। प्राथमिक स्तर  कबड्डी बालक वर्ग में उभाई तथा खो-खो  बालक और बालिका में निपनिया की टीम अव्वल रही। जूनियर स्तर 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर बालक वर्ग में जिवधरपुर के राज और बालिका वर्ग में लखनीपुर की मयूरी, 200 मीटर बालक वर्ग में उभाई के नीरज और बालिका वर्ग में लखनीपुर की मयूरी अव्वल रहीं। 400 मीटर बालक वर्ग में उभाई  के नीरज और बालिका वर्ग में बेलभरिया की कविता अव्वल रही अव्वल रहीं। जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में उभाई तथा बालिका में पिकौरा की टीम अव्वल रही। खेल के उपरान्त विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। खेल सकुशल संपन्न कराने में पवन कुमार मिश्र, दीपक सिंह, उत्तम वर्मा, जितेन्द्र कुमार रावत, राजकुमार गौतम, बबली सिंह, प्रीति त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में लेखाकार की भूमिका में देवेंद्र कुमार शुक्ल और रजनीश पाण्डेय रहे। संचालन डॉ योगेश कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर श्रवण तिवारी, अखिलेश सिंह, निर्मल सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, प्रवीण श्रीवास्तव, विद्या सागर वर्मा, प्रमोद तिवारी, सर्वदेव सिंह, राजीव शरण, चिन्मय राय, मनीष पाण्डेय, प्रमोद ओझा, विपिन शुक्ल, अर्जुन प्रसाद, जयशंकर, आनंद सिंह डेविड, योगेश सिंह, अखिलेश सिंह, अविनाश सिंह, वैभव मिश्र, शशांक दूबे, गोपाल दूबे, शिव त्रिपाठी, अवनीश ओझा, जीतेंद्र कुमार, राम तौल, कपिल देव, दुखरण शुक्ल, अरुण शुक्ल, नरेन्द्र पाण्डेय, मनोज मिश्र, शैलेन्द्र कुमार, चंदा रानी, नीलम सिंह, मीरा चौधरी, श्रेया पाण्डेय, मधु सिंह, एकता सिंह, मंजू रानी,  विजय चौधरी, सर्वेश, अमरचंद, मनोज दूबे, राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील, ऋषि सिंह, दिवाकर सिंह, अरुण साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

19

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज की स्टॉक मार्केट में सपाट एंट्री इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज की स्टॉक मार्केट में सपाट एंट्री
नई दिल्ली। एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े उत्पाद तैयार करने वाली कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में...
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
शुरुआती कारोबार में उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह