श्रृंगीनारी मंदिर पर सुंदरकाण्ड के बाद विशाल भंडारे का आयोजन
बस्ती - परशुरामपुर ब्लाक में स्थित पौराणिक श्रृंगीनारी मंदिर में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को सुन्दरकाण्ड पाठ के उपरान्त विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार को सुबह ही हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई उसके बाद सुंदर कांड पाठ शुरू किया गया। सुंदरकांड समाप्त होने के उपरांत भजन कीर्तन भी काफी देर तक चलता रहा जिसमें क्षेत्र के लोगों की भी सहभागिता रही। पूजा पाठ संपन्न होने के बाद भंडारा का कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में क्षेत्र के लोगों ने सेवादार की भूमिका में लगकर भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया। आयोजन समिति के सदस्य विपिन त्रिपाठी, हिमांशु मिश्रा बंटी, विक्की मिश्र, अजय पाण्डेय, शनि मिश्र ने बताया कि सुंदरकांड पाठ और भंडारे का सफल आयोजन क्षेत्र के लोगों के सहयोग से ही संभव हो सका। आने वाले वर्षों में भी सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन अनवरत जारी रहेगा।
इस अवसर पर विवेक कान्त पाण्डेय, रवीश कुमार मिश्र, राजू पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, सुधीर मिश्र, सूरज विश्वकर्मा, बबलू पाण्डेय, राजेश यादव, कमलेश चतुर्वेदी, भूषण तिवारी, अंकित पाण्डेय, सौरभ शुक्ल, प्रभात शुक्ल, हनुमंत मिश, नीरज शुक्लाl, नीरज पाण्डेय, सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपना योगदान दिया।
About The Author

टिप्पणियां