बाढ़ पीड़ितों को बीच पहुचकर बांटे लंच पैकेट, खिल उठे चेहरे

बाढ़ पीड़ितों को बीच पहुचकर बांटे लंच पैकेट, खिल उठे चेहरे

लखीमपुर खीरी : जनपद में बीते दिनों इस सैलाब ने जिले की पांच तहसीलों में वह हालात पैदा कर दिए हैं की लोगों के पास न रहने को घर है और ना खाने पीने की कोई व्यवस्था । हालत यह हो गए हैं कि लोग अब बेबसी और लाचारी का शिकार हो गए वह टकटकी लगाएं कभी भूख से बिल बिलाते अपने मासूम बच्चों को देखते हैं तो दूसरी ओर अपने बर्बाद हुए आशियाने को । लेकिन इन जख्मों पर एक और प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम बखूबी करता नजर रह है।
 
तो दूसरी ओर इन सब हालातो के मद्देनजर अब कुछ ऐसे समाजसेवी और स्थानीय लोग सामने आए हैं जो इन बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का जज्बा अपने दिलों में लिए बाढत्रासदी से जूझ रहे पीड़ितों को बीते 10 दिनों से लगातार भोजन, सूखा राशन, दूध, पहनने को कपड़े,ओढ़ने बिछाने के लिए कंबल-चटाई से लेकर दवाईतक घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही जज्बा लिए खीरी कस्बे के मोहल्ला शेख सराय निवासी शौकत गौरी भी शारदा नगर इलाके में बाढ़ पीड़ितों के पास पहुचकर उनको लंच के पैकेट पहुंचने का काम बाखूबी भी कर रहे हैं ।
 
जिससे छोटे- छोटे मासूम बच्चे,महिलाएं और बुजुर्गों को लंच पैकेट पाकर चेहरे खिल रहे हैं। उनकी मदद का जज्बा ऐसा कि बारिश से बिगड़े रास्ते भी मददगारों की राह नहीं रोक पाए हैं। कीचड़ और पानी से लथपथ रास्तों पर चलकर वह दूरदराज गांवों तक पहुंच रहे हैं।शहर से लेकर गांव तक बेघर परिवारों को संकट की इस घड़ी में सहारा देने के लिए लोग शुक्रिया अदा करते दिखाई दे रहे है। बात-चीत के दौरान शौकत गौरी ने बताया कि प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की लगातार मदद कर रहा है उनको लंच पैकेट उपलब्ध करा रहा है।लेकिन आम आदमियों को भी ऐसे हालातों पर मदद के लिए हाथ बढाना चाहिए।
 
 
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कैलिफोर्निया के पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग, सात व्यक्ति लापता कैलिफोर्निया के पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग, सात व्यक्ति लापता
सैक्रामेंटो (कैलिफोर्निया)। संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के योलो काउंटी में मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट...
इंडोनेशिया में बाली के पास नौका डूबी, तीन की मौत, 58 लापता
माली में सात शहरों पर आतंकी हमला, तीन भारतीयों का अपहरण
स्टॉक मार्केट में प्रो एफएक्स की धांसू एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
वैलेंसिया इंडिया ने निवेशकों को किया निराश....
घरेलू सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सोना और चांदी की बढ़ी चमक
स्टॉक मार्केट में ऐश अल्फा टेक की जोरदार एंट्री