एडीएम ने रात निकल कर रैन बसेरो का किया निरीक्षण
क्रासर -कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए राहगीरों को दी सुविधा
On
उरई -जालौन अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) संजय कुमार ने कल देर रात्रि में शीतलहर एवं ठण्ड के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, कोंच बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर, रैन बसेरो एवं अलाव का निरीक्षण किया साथ ही निराश्रित व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। निराश्रित असहाय सड़क के किनारे पटरियों पर सोने वाले व्यक्तियों को कंबल दिए गए साथ ही रैन बसेरे और शेल्टर होम में रहने हेतु प्रेरित किया, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुले आसमान के नीचे रात काटने वाले व्यक्तियों को रैन बसेरा वह शेल्टर होम में पहुंचाया जाए। इस दौरान कबंल मिलने के बाद असहाय व जरूरतमंदों के चहरे पर खुशी देखने को मिली। उन्होंने रैन बसेरा में ठहरे हुए व्यक्तियों से वार्ता कर उनका हाल जाना। उन्होंने रैन बसेरों में आने व जाने वाले लोगों के लिए बेड खाली और समुचित व्यवस्था क्षमता के अनुसार सभी रैन बसेरे में लोगों को रखने की निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि खुले आसमान में रात गुजारने वाले लोगों को रैन बसेरा व शेल्टर का निरिक्षण किया ।
Tags: Orai
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 13:12:35
कोलकाता । दक्षिण कोलकाता के एक कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में एक नया मोड़...
टिप्पणियां