निःशुल्क गेंहू का रजिस्ट्रेशन कराएं और लें योजना का लाभ 

निःशुल्क गेंहू का रजिस्ट्रेशन कराएं और लें योजना का लाभ 

अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं खरीद का कार्य शुभारंभ हो चुका है ।उसी के फल स्वरुप जनपद के विकासखंड भीटी के बी. पैक्स भीटी समिति पर किसानों का गेहूं का रजिस्ट्रेशन समिति के सचिव नीरज त्रिपाठी द्वारा किया जा रहा है। सचिव नीरज त्रिपाठी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में जो भी कृषक ऑनलाइन करना चाहते हैं वह समिति पर आकर नि:शुल्क गेहूं का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस दौरान एआर कोऑपरेटिव सहकारिता अंबेडकर नगर विवेक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के सभी समितियो पर जो भी गेहूं खरीद हेतु खरीद केंद्र बने हैं , सभी समिति पर सचिव द्वारा कृषक हित को देखते हुए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन खरीद के लिए कराया जा रहा है। सचिव ने किसान बंधु से अपील करी हैं कि समिति पर जाकर अपने गेहूं का रजिस्ट्रेशन कराए और ज्यादा से ज्यादा गेहूं केंद्र पर ले जाकर विक्रय करें और सरकार के इस योजना का लाभ ले। सभी सचिवों को निर्देशित भी किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों का सम्मान सर्वोपरि है।
 
 

About The Author

Latest News