मौसमः ठाकुर जी को भी लगने लगी सर्दी, धारण किए गर्म वस्त्र

- बदल गई ठाकुर श्री बांके बिहारी की भोग सेवा

मौसमः ठाकुर जी को भी लगने लगी सर्दी, धारण किए गर्म वस्त्र

मथुरा। सर्दी का प्रभाव बढ़ते ही लोगों के गर्म कपड़े निकल आए हैं। ऐसे में ठाकुर बांके बिहारी को सर्दी दूर करने में सेवायत जुट गए हैं। ठाकुर जी को गर्म पोशाक पहनाने के साथ भोग में केसर-बादाम का हलवा, मेवा युक्त गर्म दूध, पंचमेवा व गरिष्ठ पदार्थ भोग अर्पित कर रहे हैं। सलीन के वस्त्र धारण कराए जा रहे हैं। ताकि मौसम के अनुरूप ठाकुरजी को ठंड का प्रभाव न हो सके। मंदिर सेवायत श्रीनाथ गोस्वामी ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ ही ठाकुरजी की राग और भोग सेवा में बदलाव करने की परंपरा है। काजू, बादाम, चिलगोजा, पिस्ता समेत पंचमेवा का भोग लगाया जा रहा है। मंदिर सेवायत श्रीनाथ गोस्वामी ने बताया कि सर्दियों में चार बार सुबह,दोपहर,शाम और रात को ठाकुर जी की हिना,केसर और कस्तूरी इत्र से मालिश होती है।

ठाकुर जी विश्राम करते हैं तो हिना इत्र से उनकी मालिश कर गर्माहट लाने के प्रयास में सेवायत जुटे हैं। सर्दी का प्रभाव और बढ़ने पर केसरयुक्त गर्म दूध और खीर के साथ केसर का हलवा, जिसमें पंचमेवा की मात्रा में बढ़ाई गई है, भोग में परोसा जा रहा है। ठा. बांकेबिहारी को सुबह शृंगार के दौरान बालभोग, दोपहर में राजभोग, शाम को मंदिर खुलने के साथ उत्थापन भोग और रात को शयन भोग परोसा जाता है।  मंदिर के पट जब बंद होते हैं, तो ठाकुरजी को शयन कराने के साथ उन्हें गर्म केसरयुक्त दूध और पान का बीड़ा भी अर्पित किया जा रहा है।

रात में ठाकुरजी को भूख लगे तो वह रखे चार लड्डुओं का सेवन कर सकते हैं। इसलिए उनके शयन कक्ष में टिफिन में चार लड्डू भी रखे जाते हैं। ठा. बांके बिहारी को हिना इत्र का प्रयोग स्नान व मालिश के लिए किया जा रहा है, ताकि बदलते मौसम में उन्हें गुलाबी ठंड का असर न हो। वहीं सेवायत नितिन सांवरिया ने बताया कि जैसे जैसे ठंड का प्रभाव बढ़ता जाएगा। ठाकुर जी को ठंड से बचाव के लिए और भी कई उपाय किए जाएंगे। जब ठंड बढ़ जाती है, तो ठाकुर जी के शयनकक्ष में अंगीठी रखी जाती है। जिससे कि ठाकुर जी को रात में ठंड ना लगे। वही ठाकुर जी को लोई उड़ाई जाती है। साथ ही गर्म और मोटी रजाइयों से ठाकुर जी का बिछौना किया जाता है।

Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कैलिफोर्निया के पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग, सात व्यक्ति लापता कैलिफोर्निया के पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग, सात व्यक्ति लापता
सैक्रामेंटो (कैलिफोर्निया)। संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के योलो काउंटी में मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट...
इंडोनेशिया में बाली के पास नौका डूबी, तीन की मौत, 58 लापता
माली में सात शहरों पर आतंकी हमला, तीन भारतीयों का अपहरण
स्टॉक मार्केट में प्रो एफएक्स की धांसू एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
वैलेंसिया इंडिया ने निवेशकों को किया निराश....
घरेलू सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सोना और चांदी की बढ़ी चमक
स्टॉक मार्केट में ऐश अल्फा टेक की जोरदार एंट्री