सरयू नदी मे डूबने से दो की मौत,दो लापता
बस्ती (दुबौलिया) - जिले मे दुबौलिया थाना क्षेत्र के मोजपुर गांव के समीप सरयू नदी मे नहाने गए चार बच्चे गहरे पानी मे चले गये जिसमे से दो बच्चो की मौत हो गयी है तथा दो लापता हो गये है।आपको बताते चलें कि मोजपुर गांव के समीप सरयू नदी मे गर्मी से निजात पाने के लिए 9 बच्चे नहाने गये थे जहां पर सभी डूबने लगे ग्रामीणो ने पहुंच कर 5 बच्चो को बचा लिया लेकिन चार बच्चे पिपरी ग्राम निवासी पार्वती,शलिनी,काजल तथा रमवापुर ग्राम निवासी सोहन गहरे पानी मे डूब गये जिससे काजल तथा पार्वती की मौत हो गयी है | गोताखोरो द्वारा मृतको के शवो को बाहर निकाला गया है तथा दोनो लापता बच्चो की तलाश
जारी है पार्वती तथा शालिनी दोनो सगी बहन है।
दिल दहला देने वाली इस घटना से पूरे पूर्वांचल मे शोक की लहर दौड़ गयी है।क्षेत्राधिकारी कलवारी ने बताया की सही अंदाजा न लगा पाने के कारण बच्चे डूबे | दो बच्चियों को बाहर निकाल लिया गया है जो की मृत है शेष 2 बच्चो को गोताखोरों को ढूढ़ने के लिए लगाया गया है |
About The Author

टिप्पणियां