योगी ने यूपी में रामराज स्थापित किया- गडकरी
लखनऊ। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि योगी ने यूपी में रामराज स्थापित किया। देश बदल रहा है। सबसे अच्छी बात है कि उत्तर प्रदेश बदल रहा है। देश में ईमानदारी से काम करने वाले नेताओं की कमी है।
उन्होंने कहा कि वह यूपी में 5 लाख करोड़ की सड़कों का निर्माण पूरा करना चाहते हैं। रही पैसे की बात, तो जैसे महाभारत में द्रौपदी की थाली थी। चाहे कितने भी लोग भोजन करने आ जाएं। कोई समस्या नहीं होती थी। उनके पास भी धन की कोई कमी नहीं है। आप पैसे मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन मुझे देने में कोई समस्या नहीं होगी।उन्होंने सीएम से कहा कि यूपी में हवा में चलने वाली बस शुरू करें। मुझे पैसे नहीं, सिर्फ अनुमति चाहिए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी के लिए सर्वेक्षण किया गया था। विश्व के टॉप-10 शहरों में सर्वाधिक महंगी जमीनों में लखनऊ का नाम है। पहली बार रूरल और अर्बन विकास की चिंता अटल जी ने की थी। नितिन गडकरी ने भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर क्रांति ला दी है। लखनऊ मेट्रो के विस्तार की योजना भी जल्द शुरू होगी। जून से लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी। सीएम योगी ने कहा कि आस्था का सम्मान कैसे हो? आपने देखा होगा, 140 करोड़ की आबादी में से 110 करोड़ लोग सनातन धर्म को मानने वाले हैं, जिनमें से 50 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। जब 50-55 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में जुड़ेंगे तो इससे हमारी अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा।
उन्होंने कहा जो लोग उंगली उठाते हैं कि प्रयागराज में पांच हजार करोड़ खर्च किए गए। उन्हें बता दूं कि कुंभ में केवल 1500 करोड़ खर्च किए गए हैं। बाकी राशि प्रयागराज के बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च की गई। मेरा अनुमान है कि महाकुंभ से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तीन लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है।
टिप्पणियां