योगी आदित्यनाथ ने कोबिंद, अमित शाह, जेपी नड्डा को दिया महाकुंभ मेले का निमंत्रण

योगी आदित्यनाथ ने कोबिंद, अमित शाह, जेपी नड्डा को दिया महाकुंभ मेले का निमंत्रण

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ 2025  का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ मेले का निमंत्रण देने के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें कुंभ मेले का निमंत्रण दिया। गृहमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की।' इसके अलावा सीएम योगी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और मिजोरम के नवनियुक्त राज्यपाल जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह से मुलाकात की।
 
सीएम योगी ने अमित शाह, रामनाथ कोविंद, जेपी नड्डा से की मुलाकात
रामनाथ कोविंद ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरे आवास पर मुझसे मिलने आए। उन्होंने मुझे आगामी महाकुंभ, एक भव्य आध्यात्मिक उत्सव में आमंत्रित किया। इसके सफल आयोजन के लिए मेरी शुभकामनाएं।' वहीं जनरल वीके सक्सेना ने एक्स पर लिखा, 'आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई और उन्होंने महा कुंभ का निमंत्रण दिया।' बता दें कि महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही है। बता दें कि 13 जनवरी को महाकुंभ मेले की शुरुआत हो रही है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा महाकुंभ मेले का न्यौता सभी लोगों को दिया जा रहा है।
 
महाकुंभ मेले का यूपी सरकार ने दिया निमंत्रण
इससे पहले राज्य की योगी सरकार के दो मंत्री छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान राज्य सरकार के दो मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी और उन्हें महाकुंभ मेले का निमंत्रण दिया था। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने जानकारी देते हुए बताया था कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ में आने का निमंत्रण भिजवाया गया है। महाकुंभ का निमंत्रण मिलना सौभाग्य की बात है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह राज्य की जनता को यूपी सरकार का निमंत्रण है। योगी सरकार से बात कर महाकुंभ में टेंट लगाने के लिए जगह की भी मांग की जाएगी ताकि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में जाने वाले लोगों के ठहरने की वहां व्यवस्था कराई जा सके।
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अमेरिका में खेलेंगे ताईक्वांडो खिलाड़ी व प्रयागराज में तैनात सिपाही ऋषी राय अमेरिका में खेलेंगे ताईक्वांडो खिलाड़ी व प्रयागराज में तैनात सिपाही ऋषी राय
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के प्रयागराज पुलिस तैनात सिपाही ऋषी राय 22 जून से 7 जूलाई तक अमेरिका के...
विराट कोहली को सम्मान देने पहुंचे फैंस, आसमान में भी दिखा अद्भुत नजारा
चीन की विमान कंपनियों ने नेपाल का कानून मानने से किया इनकार
मुंबई नगर निगम का मिथुन चक्रवर्ती को नोटिस
अब दिन में चलेगी एमपी में लू, रातें रहेंगी गर्म
स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का मतदान शुरू
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत