संजय कुमार डाबर बने अध्यक्ष
पंजाबी सभा समिति ने शहर कोतवाल नीरज कुमार को किया समान्नित
On
हापुड़ - बीती रात एसजेएस ग्रैंड पार्टी हॉल में पंजाबी सभा समिति (रजि०) की एक बैठक हुई जिसमें शहर के जाने-माने उधोगपति, वकील व पुलिस के आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पंजाबी सभा समिति ने इस बार समिति में कुछ नए चेहरों को शामिल करते हुए संजय कुमार डावर को (अध्यक्ष) राजेश गाबा को (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),सरदार सरजीत सिंह चावला (सचिव) व कमलदीप अरोड़ा को (कोषाध्यक्ष) बनाया गया |संजय कुमार डावर ने अध्यक्ष पद का भार ग्रहण करते हुये कहा की मैं पंजाबी समाज के प्रति अपने दायित्वों को आप सभी के सहयोग से पूरा करूंगा साथ ही संगठन को मजबूत करके पंजाबी समाज को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरकस प्रयास करूंगा |
संरक्षक मंडल ने अपने दायित्व का पालन करते हुए सर्व सम्मति से संजय कुमार डावर को अध्यक्ष चुना | पंजाबी समाज के राष्ट्रीय नेता प्रवीन सेठी ने संजय डाबर को पटका पहनकर सम्मानित भी किया। संरक्षक मंडल में डॉ अशोक ग्रोवर, वेद प्रकाश अरोड़ा एडवोकेट, डॉ मनमोहन कक्कड़, कश्मीरी लाल बाटला, डॉ ओम प्रकाश, सुभाष खुराना मैनलैंड स्कूल वाले, जोगिंदर लाल आहूजा श्याम सुंदर गांधी आदि शहर के गढ़मान्य व्यक्ति व्यक्ति उपस्थित थे | मंच का संचालन हरीश छाबड़ा व डॉक्टर आनंद प्रकाश ने किया
Tags: Hapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 14:12:20
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित एक ढाबे में एमएससी की छात्रा अलका बिंद की निर्मम हत्या से आक्रोशित...
टिप्पणियां