लटकता मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, इसको लेकर पुलिस और परिजनों में झड़प

मलिहाबाद थाना क्षेत्र का मामला

लटकता मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव,  इसको लेकर पुलिस और परिजनों में झड़प

लखनऊ। मलिहाबाद इलाके में प्रॉपर्टी डीलर का शव संदिग्ध परिस्थितयों में पेड़ से लटकता मिला। परिवार के लोगों का कहना है कि हत्या करके शव को बगीचे में लटकाया गया है। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और शव को उतारने लगी। परिजनों ने शव उतारने से मना कर दिया। इसको लेकर पुलिस और परिजनों में झड़प हो गई। लोग शव को घेरकर बैठ गए। परिजनों का कहना है कि जब तक हत्यारे नहीं पकड़े जाते तब तक शव ऐसे ही लटका रहेगा। हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक़ मलिहाबाद क्षेत्र के लालगंज गांव में शनिवार से एक युवक लापता था। घटनास्थल पर मृतक के भाई की बाइक मिली है। बताया जा रहा है कि नंदकिशोर इसी बाइक से घर से निकला था।

लालगंज गांव में रहने वाला मथुरा प्रसाद का छोटा बेटा नंदकिशोर (35) प्रॉपर्टी डीलर था। शनिवार शाम को अपने भाई की बाइक लेकर निकला था। देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी। रविवार सुबह किसी ने परिजनों को फोन कर बताया कि नंदकिशोर का शव बगीचे में पेड़ से लटका हुआ है। घरवाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव उतारने लगी तो परिजनों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उतारने देंगे। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

परिजनों का कहना है कि अगर समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो नंदकिशोर की हत्या न होती। राधा नाम की महिला का आया था फोन नंदकिशोर के भांजे ने बताया कि मामा जमीन खरीदने- बेचने का काम करते थे। उन्होंंने हाल ही में एक जमीन का सौदा करवाया था। जो दो से तीन करोड़ रुपए का है। मामा ने यह बात हमें बताई थी। वह उसी जमीन का पैसा लेने गए थे। शनिवार को ही राधा नाम की एक महिला का फोन आया। उसने बताया- दिलीप और दीक्षित नाम के व्यक्ति नंदकिशोर को अपने साथ लेकर जा रहे हैं। 

अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी धनंजय सिंह कुशवाहा का कहना है कि परिजनों के पास जिस राधा नाम की लड़की का फोन आया था, वह नंदकिशोर की फ्रेंड बताई जा रही है। राधा भी मलिहाबाद इलाके की रहने वाली है। राधा ने जिन लोगों के नाम का जिक्र किया है उनसे पूछताछ के बाद असली वजह सामने आ पाएगी। पहले सहारा इंडिया में काम करता था नंदकिशोर नंदकिशोर सहारा इंडिया में काम करता था। बाद में उसने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू कर दिया। परिवार में मां यशोदा, भाई प्रेमचंद, अमन राज, विशंभर दयाल, शिवनंदन हैं। नंदकिशोर सभी भाइयों में सबसे छोटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल  सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की...
महिला के घर पर फायरिंग, आरोपित सीसीटीवी में पिस्तौल लहराते कैद
फायरिंग में मजदूर को लगी गोली
आलोक स्टील प्लांट में महिला मजदूर की मौत, पांच लाख मुआवजे के बाद उठा शव
फांसी का फंदा लगा महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा
पलवल सिविल सर्जन एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार
शिकायत का भय दिखाकर व्यापारी से सात हजार वसूले