15 हुनरमंद बेटियों को मिला सम्मान
लखनऊ। विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत और बुद्धिमता से दम भरते हुए समाज के सामने एक अलग मिसाल कायम करने वाली हुनरमंद बेटियों को सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा रवींद्रालय चारबाग में चल रहे लखनऊ पुस्तक मेले में सुरभि कन्या शक्ति सम्मान से अलंकृत किया गया।
जिसमें कवयित्री अर्चना सिंह के कुशल मंच संचालन में हुए कार्यक्रम में कवयित्री- स्वरा त्रिपाठी, रंगकर्मी / टी वी कलाकार- दुआ फातिमा , सिया सिंह, मॉडल - अंशिका राय, एन सी सी कैडेट-मन्नत अशरफ शेख , तैराक खिलाड़ी - जन्नत अशरफ शेख, चित्रकार -इवलीन कौर , गौरैया रक्षक - अर्शजोत कौर, कथक नृत्यांगना - शिक्षा अग्रवाल, आराध्या दूबे, गनीव सलूजा , अनाया गौतम ,काशवी शर्मा, खुशप्रीत कौर, कृतिका सिंह चौहान आदी 15 होनहार बेटियों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर मुख्य अतिथि वरिष्ठ रचनाकार/ समाजसेवी पायल सोनी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य करने को जिजीविषा बहुत कम लोगो में देखने को मिलती है। जीवन के प्रति यह अटूट संकल्प ही हमें आगे बढ़ने कि प्रेरणा देता है। ऐसे ही प्रेरणादायक व्यक्तित्व है , शैलेंद्र गम्भीर जो गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहें हैं ।
टिप्पणियां