भाजपा नेता की दुकान में भीषण अग्निकांड, लाखों का माल स्वाहा

भाजपा नेता की दुकान में भीषण अग्निकांड, लाखों का माल स्वाहा

मुरैना। सोमवार-मंगलवार की देर रात मुरैना स्थित ओवर ब्रिज चौराहा स्थित राधे स्नेक्स, गजक की दुकान में हुए भीषण अग्निकांड में लगभग 20 लाख रुपए का माल जलकर स्वाहा हो गया। घटना की सूचना जब सुबह दुकान मालिक को मिली तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना ने राजस्व अधिकारियों को फोन पर निर्देशित करते हुए क्षति का आकलन करने को कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राधे गजक एवं स्नैक्स के संचालक चंद्र प्रकाश शिवहरे सोमवार की रात 11:30 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। देर रात्रि में शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई और कई घंटे तक आग अंदर ही अंदर तांडव मचाती रही। सुबह 5 बजे के लगभग वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने दुकान के बोर्ड पर नंबर को देखकर चंद्रप्रकाश को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही चंद्रप्रकाश एवं उसके परिवारजन दुकान पर आ गए। घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड आधा घंटे के पश्चात मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि दुकान का शटर खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पश्चात एक डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। इस भीषण अग्निकांड में दुकान के अंदर रखे आइसक्रीम एवं कोल्ड ड्रिंक के चार-पांच फ्रिज, कीमती स्नेक्स का सामान, भारी मात्रा में रखी गजक एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल राजस्व अधिकारियों को फोन कर घटनास्थल पर पहुंचने तथा क्षति का आकलन करने के निर्देश दिए। अग्निकांड से चंद्र प्रकाश शिवहरे को भारी नुकसान हुआ है और वह सदमे में हैं।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आलोक स्टील प्लांट में महिला मजदूर की मौत, पांच लाख मुआवजे के बाद उठा शव आलोक स्टील प्लांट में महिला मजदूर की मौत, पांच लाख मुआवजे के बाद उठा शव
रामगढ़।रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में आलोक स्टील प्लांट में एक महिला मजदूर की मौत हो गई। मौत के...
झारखंड में जुलाई माह में होगी अच्छी बारिश
मुख्यमंत्री आज सिंगरौली और अनूपपुर जिले के प्रवास पर,
स्पेन ने पुर्तगाल को 5-0 से रौंदा, इटली ने बेल्जियम को 1-0 से हराया
नवाचार में पर्यावरण संरक्षण एवं समरसता का संदेश देते हुए 5 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा
डी. गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया, लगातार पांचवीं जीत के साथ एकल बढ़त बनाई
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा