तहसील सदर के 06 ग्राम एवं सलोन के एक ग्राम को चकबन्दी प्रक्रिया से किया गया पृथक

तहसील सदर के 06 ग्राम एवं सलोन के एक ग्राम को चकबन्दी प्रक्रिया से किया गया पृथक

रायबरेली- बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी रायबरेली सुनील नौटियाल ने बताया है कि चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद रायबरेली की तहसील सदर के ग्राम किलौली, ग्राम मझिगवां राव, ग्राम अजमतउल्लागंज, ग्राम खुचमा, ग्राम कठवारा एवं ग्राम शोरा को उत्तर प्रदेश जोत चकबन्दी अधिनियम की धारा-6(1) के अन्तर्गत चकबन्दी प्रक्रिया से पृथक कर दिया गया है।इसी प्रकार तहसील सलोन के ग्राम निगोही को भी उत्तर प्रदेश जोत चकबन्दी अधिनियम की धारा-6(1) के अन्तर्गत चकबन्दी प्रक्रिया से पृथक कर दिया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां