पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित
संत कबीर नगर, 14 मई 2024 (सूचना विभाग)। लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन ड्यूटी में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण जनपद स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा एच0आर0पी0जी0 कॉलेज खलीलाबाद के 20 कमरों में दो पालियों में दिया जा रहा है, जो 19 मई, 2024 तक चलेगा।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस को दो पालियों में 320 मतदान दल के कुल 1280 कार्मिक निर्धारित रहें, जिसमे से 15 कार्मिक अनुपस्थित रहें, जिसकी सूचना संबंधित विभाग को भेजी जा गयी है, इन सभी कार्मिकों को 19 मई को प्रशिक्षण में प्रात: 09.00 बजे से प्रशिक्षण स्थल पर आकर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना होगा, यदि इस प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे मतदान कार्मिक 19 मई, 2024 को भी अनुपस्थित रहते है, तो इनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्यवाई की जाएगी। इसी प्रकार ई0वी0एम0 संचालन जानकारी हेतु आयोजित परीक्षा मूल्यांकन मे एक मतदान दल असफल रहा, जिनको पुन: 19 मई, 2024 को प्रशिक्षण लेना होगा, पुनः प्रशिक्षण के बाद परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। असफल होने की दशा में ऐसे कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही, वेतन बाधित की जाएगी, इनकी सूचना भी संबंधित कार्यालय को भेज दी गयी है।
आज चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण मंडलायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अखिलेश सिंह व पुलिस महानिरीक्षक, बस्ती रेंज आर0के0 भारद्वाज द्वारा किया गया। निरीक्षण करते हुए अधिकारीद्वय द्वारा प्रशिक्षण ले रहे हैं कार्मिकों को सुझाव दिया गया कि ई0वी0एम0 संचालन सभी गतिविधियों को अच्छी प्रकार से समझ ले, ई0वी0एम0 में आने वाली समस्या एवं उनके समाधान की भी जानकारी सभी मतदान कार्मिकों को होनी चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार ने सभी को निर्देशित किया कि समस्त कार्मिक प्रशिक्षण में समय से प्रतिभाग करें एवं समस्त प्रक्रिया का ठीक प्रकार से संचालित कर भली-भांति जान व समझ लें, साथ ही ई0वी0एम0 हैंड्स ऑन ठीक प्रकार से करते हुए मूल्यांकन परीक्षा में प्रतिभाग करें।
टिप्पणियां