पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पेंशनर दिवस का हुआ आयोजन।
सुलतानपुर- उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा नामित अधिकारी अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह की अध्यक्षता में पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकांश विभागों के कार्यालयाध्यक्ष/नामित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेंशनर्स द्वारा दिये गये प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने हेतु अध्यक्ष द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों को शिकायत पंजिका पर अंकित करते हुए संबंधित विभागों को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पेंशनर दिवस में कुल 12 प्रार्थना पत्र पेंशनर्स/संघ के पदाधिकारियों के माध्यम से प्राप्त हुए जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी के 03, सिंचाई के विभाग के 03, पुलिस विभाग के 01, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के 04, शिक्षण एवं प्रशिक्षण अधिकारी के 01 प्रकरण प्राप्त हुए, कोषागार स्तर से किसी भी पेंशनर द्वारा कोई भी शिकायत नहीं प्राप्त हुई,
जिसका समयबद्ध रूप से निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी महोदया एवं मुख्य कोषाधिकारी को अवगत कराये जाने का निर्देश अध्यक्ष महोदय अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा दिया गया। इस वर्ष विशेष रूप से मा0 मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा उ0प्र0 के समस्त कोषागारों एवं पेंशनर्स संघों से पेंशनर्स दिवस में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया गया, जो विशेष रूप से सराहनीय रहा।
अन्त में पेंशनर्स संघ एसोसिएशन पदाधिकारी के अध्यक्ष/महामंत्री शिवमूर्ति पाण्डेय, घनश्याम श्रीवास्तव, अशोक कुमार लाल एवं उ0प्र0 पेंशनर्स कल्याण संस्था के जिलाध्यक्ष सुयश नारायन उपाध्यय द्वारा मुख्य कोषाधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अध्यक्ष की अनुमति से पेंशनर दिवस का समापन किया गया। इस अवसर पर कोषागार के सहायक कोषाधिकारी पी0 राम, राम सहाय वरिष्ठ लेखाकार घनश्याम सिंह, नन्दलाल, लाल बहादुर गुप्ता एवं पेंशन पटल सहायक सत्येन्द्र खरे, सुधीर, विनोद, शालिनी अग्रहरि एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां