मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारी रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में कर रहे पूछताछ

मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारी रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में कर रहे पूछताछ

रांची (झारखंड)। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार को रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी उनसे टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है। ईडी कार्यालय पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री आलमगीर ने कहा कि वह कानून मामने वाले व्यक्ति हैं। इसलिए आज वह पहले समन पर ही ईडी दफ्तर पहुंच गये हैं। वह ईडी के सारे सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं। आलमगीर आलम अपने साथ कुछ दस्तावेज भी लेकर पहुंचे हैं। ईडी ने टेंडर घोटाला मामले में मंत्री को समन जारी करते हुए मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते पांच मई को टेंडर कमीशन घोटाला मामले में मंत्री आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों से कुल 35.23 करोड़ नकदी बरामद किये थे। पांच मई की देर रात ईडी ने संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ईडी दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।




Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां