लोको रनिंग टीम 99 रन से जीती
On
झांसी। मंगलवार को सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट कमेटी के तत्वाधान में आयोजित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लोको रनिंग और स्टोर टीम के मध्य मुकाबला खेला गया। सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस कराकर मैच का शुभारम्भ किया।
स्टोर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और लोको रनिंग को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए लोको रनिंग टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाएं। जो टूर्नामेंट में खेले गए अभी तक के मैचों का सर्वाधिक स्कोर रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टोर की टीम 16 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गई। लोको रनिंग टीम ने मुकाबला 99 रनों से जीत लिया। लिए। मैन ऑफ द मैच राहुल प्रभात को चुना गया जिन्हें इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।मैच के अंपायर सुनील पाठक एवं अभिषेक शर्मा , स्कोरर जे पी सिंह , संजय हैरिस तथा कमेंटेटर आशीष शर्मा रहे। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष संजीव परिहार ,उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद , क्रिकेट सचिव बृजेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
16 Feb 2025 10:44:44
प्रयागराज।मकर संक्रांति से शुरू हुआमहाशिवरात्रि पर समाप्त होगा। विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुम्भ में अब तक 51 करोड़ से...
टिप्पणियां