संवैधानिक मूल्यों पर बल दे न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी-जिला जज
On
सुल्तानपुर- 74वें संविधान दिवस के अवसर पर जिला जज जय प्रकाश पांडेय ने दीवानी न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला जज जय प्रकाश पांडेय ने संवैधानिक मूल्यों पर बल देने की बात न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारी को कही।इस दौरान जिला जज ने कहा कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभूत्व संपन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए संकल्पित हैं। उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास धर्म और
उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की क्षमता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब पर व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवंबर को संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मर्पित करते हैं। इस अवसर पर अपर जिला जज अभय श्रीवास्तव, टी एनपासवान, जेएम अहमद अभिषेक सिन्हा व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समस्त न्यायिक अधिकारी तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वाइलेंटियर व कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags: Sultanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Feb 2025 22:39:26
गाजियाबाद। रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद जनपद को स्वस्थ रखने के लिए कृतसंकल्प है। टी. बी. उन्मूलन की कड़ी में रेडक्रॉस...
टिप्पणियां