हमास ने कैदियों की रिहाई के लिए रखी थी एक नई शर्त, इजरायल ने दी चेतावनी तो छोड़ने पड़े 17 बंधक

हमास ने कैदियों की रिहाई के लिए रखी थी एक नई शर्त, इजरायल ने दी चेतावनी तो छोड़ने पड़े 17 बंधक

गाजा। शनिवार की देर रात हमास ने कुछ देर अकड़ दिखाने के बाद इजरायली बंधकों को रिहा कर ही दिया। इजरायली सेना आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि गाजा में हमास की कैद से रिहा 13 इजरायली और 4 थाई नागरिक इजरायल पहु्ंच चुके हैं। दरअसल, हमास ने दूसरे राउंड में कैदियों की रिहाई के लिए इजरायल के सामने एक और शर्त रख दी थी। गुस्साए इजरायल ने गाजा पर फिर से हमला करने की चेतावनी दे दी थी। तब जाकर हमास माना। इससे पहले शुक्रवार को रिहा किये गये इजरायली बंधकों में पांच बुजुर्ग महिलाओं और चार बच्चों समेत उनके परिवार के सदस्य शामिल थे। बदले में, 39 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को इजरायली जेलों से रिहा किया गया। इजरायल और हमास के बीच चार दिनी युद्धविराम समझौता हुआ है। जिसमें दोनों खेमे अपने यहां बंधक बनाए गए लोगों को एक-दूसरे को सौंपेंगे।

आईडीएफ ने अपने एक बयान में कहा है, “प्रारंभिक चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरने के बाद, जब वे इजरायली अस्पतालों में जाएंगे तो आईडीएफ सैनिक उनके साथ रहेंगे। जहां वे अपने परिवारों के साथ फिर से मिलेंगे।” इजरायली सरकार ने कहा है कि गाजा में हमास से छह वयस्क महिलाओं और सात बच्चों और किशोरों को रिहा किया गया है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कार्यालय ने X पर लिखा, “इजरायल सरकार उन 17 बंधकों को गले लगाती है जो आज लौट रहे हैं:- हमारे 13 नागरिक और चार थाई नागरिक। उनके परिवारों को सूचित किया गया है कि वे देश के रास्ते में हैं।”

Hamas 42 बंधकों को कर चुका रिहा
इजरायल (Israel) से सीजफायर समझौते के बाद से हमास अभी तक 42 बंधकों को रिहा कर चुका है। पहले राउंड में उसने 25 लोगों को इजरायल भेजा था। अब 17 लोगों को रिहा किया है। 50 दिनों तक हमास की कैद झेलने के बाद ये लोग अब अपने परिवार के पास जा रहे हैं। हमास ने इजरायल को कुल 50 बंधक देने की शर्त की है। बता दें कि 7 अक्टूबर को इज़रायल पर शुरुआती हमले में हमास ने 240 लोगों को बंधक बना लिया था। इन बंधकों को रेड क्रॉस लाकर इजरायली सेना के हवाले किया जा रहा है।

Israel की वॉर्निंग के बाद माना हमास
पहले राउंड में 25 लोगों को छोड़ने के बाद हमास आतंकवादी समूह (hamas terrorist group) ने दूसरे बैच के बंधकों को छोड़ने में देरी करनी शुरू कर दी। इजरायल के सामने एक और शर्त रख दी। हमास ने कहा कि जब तक इजरायल उत्तरी गाजा पट्टी में सहायता ट्रकों की शुरुआत नहीं करता है तब तक वह दूसरे बैच के बंधकों को रिलीज नहीं करेगा। साथ ही उसने इजरायल पर फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर अपना वादा पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया। बाद में इजरायल ने गाजा में अपने सैन्य आक्रमण को फिर से शुरू करने की चेतावनी जारी की। जिसके बाद हमास को बंधक रिहा करने पड़े।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ग्रेटर नोएडा के निजीकरण का श्वेत पत्र जारी करे पॉवर कार्पोरेशन ग्रेटर नोएडा के निजीकरण का श्वेत पत्र जारी करे पॉवर कार्पोरेशन
लखनऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज भी बिजली कर्मियों ने प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजना...
बलरामपुर अस्पताल में नेत्र वार्ड का लोकार्पण
महाकुंभ: संगम में उतरा रहा ‘जल परिवहन’ का भ्रष्टाचार!
मरु भूमि से माही अँचल तक माघ मदनोत्सव का समीर, महोत्सव की धूम
सीएम योगी की डांट से एडीजी ट्रैफिक के छूटे पसीने !
होंडा इंडिया फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश में एफपीओ के साथ सहकारिता समझौता किया
आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल