स्पा सेंटर के मालिक का नाम निकालने पर हेड कांस्टेबल निलंबित
बुलंदशहर साहिबाबाद। सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी स्पा सेंटर मालिक का केस से नाम निकालने के मामले में नीति खंड चौकी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार को डीसीपी ने निलंबित कर दिया। स्पा सेंटर मालिक और हेड कांस्टेबल का ऑडियो वारयल होने पर कार्रवाई हुई। पुलिस ऑडियो वाॅइस सैंपल की जांच करा रही है। डीसीपी शुभम पटेल ने बताया कि दिल्ली की युवती को रिसेप्सनिस्ट की जॉब के लिए बुलाकर स्पा सेंटर में सामूहिक दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी देने का मामला सामने आया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने वीडियो बनाने वाली युवती समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक कुनाल पंडित को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। बृहस्पतिवार को युवती ने ऑडियो जारी कर आरोपियों पर समझौता करने और धमकी देने का आरोप लगाया। इसके एवज में आरोपियों ने दस लाख रुपये देने की बात कही थी। शुक्रवार रात को ऑडियो वायरल हुआ।
टिप्पणियां