जैकलीन फर्नांडिस ने इस आरोप में दर्ज की थी शिकायत, अब ली वापिस

जैकलीन फर्नांडिस ने इस आरोप में दर्ज की थी शिकायत, अब ली वापिस

नई दिल्ली। जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर का मामला खबरों में बना हुआ है। 400 करोड़ की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली की एक कोर्ट में मामला दर्ज कराया था, जिसे अब उन्होंने वापस ले लिया है। जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी याचिका में सुकेश पर आरोप लगाए थे कि वो मीडिया हाउस के जरिए उन्हें धमकी दे रहे हैं।

क्या थी जैकलीन की शिकायत ?
जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर मामले में ताजा जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस ने दिल्ली की एक अदालत से अपनी याचिका वापस ले ली है, जिसमें ठग सुकेश चंद्रशेखर को उनसे संबंधित कोई भी पत्र मीडिया में जारी करने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की गई थी।

मामले का हुआ निपटारा
जैकलीन फर्नांडीज की याचिका को लेकर एडीशनल सेशन जज चंदर जीत सिंह ने आदेश में कहा कि एक्ट्रेस की तरह से वो आवेदन किया गया था उसे वापस लिया जाता है और मामले का निपटारा किया जाता है।

सुकेश के बयान से जैकलीन परेशान
सुकेश चंद्रशेखर जेल से अक्सर मीडिया को पत्र लिखते हैं। इनमें कई बार जैकलीन फर्नांडिस से जुड़े बयान भी शामिल होते हैं। एक्ट्रेस ने अपने शिकायत में इन्ही खतों का जिक्र करते हुए कहा कि कई बार उनके नाम पर सुकेश चंद्रशेखर बयान जारी करते हैं, जो पब्लिक में उनकी मर्यादा को तार-तार कर देती है।

जेल से धमकाने की कोशिश
जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी शिकायत में ये भी दावा किया कि मीडिया को इस तरह उनके नाम पर खत लिखना उन्हें डराने-धमकाने की साजिश है ताकि वो कोर्ट में आरोपी के खिलाफ गवाही न दे और सच्चाई का खुलासा न कर सकें। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले से जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी जुड़ा था, लेकिन बाद में एक्ट्रेस सरकारी गवाह बन गई।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गोपेश्वर।बदरीनाथ में हुड़दंग मचाने पर चार पर कार्रवाई गोपेश्वर।बदरीनाथ में हुड़दंग मचाने पर चार पर कार्रवाई
गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम में धार्मिक स्थल की गरिमा के विरूद्ध अनुचित व्यवहार करने पर बदरीनाथ कोतवाली पुलिस ने चार युवकों...
पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखने वाला बेटा ही निकाला अपनी माँ का अपहरण कर्ता
उत्तराखंड में अतिवृष्टि की स्थिति पर गृहमंत्री ने ली जानकारी
भगोड़े विजय माल्या और ललित मोदी लंदन में पार्टी करते दिखे
गंगा घाट पर अवैध मादक तस्करी का भंडाफोड़, दो युवक गिरफ्तार
चार दिन भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, मंडी में लापता 31 लोगों की तलाश जारी
सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद शव के लिए अस्पताल में भटकते रहे परिजन