विवेक-ऐश्वर्या के रिलेशनशिप पर बोले पिता सुरेश, ‘बेटे को समझाया था

विवेक-ऐश्वर्या के रिलेशनशिप पर बोले पिता सुरेश, ‘बेटे को समझाया था

नई दिल्ली। विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश हाल ही में फिल्म एनिमल में नजर आए जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुरेश ने बताया कि कैसे उन्हें बेटे विवेक ने कभी उनके और ऐश्वर्या राय के रिलेशनशिप के बारे में नहीं बताया। सुरेश ने कहा कि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने उन्हें बताया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि VIVEKसलमान खान और अमिताभ बच्चन के साथ उनका कैसा बॉन्ड है।

Vivek-Aishwarya पर बोले
लेहरेन से बात करते हुए सुरेश ने कहा, ‘कई चीजों के बारे में तो मुझे नहीं पता था। विवेक (Vivek) ने कभी नहीं बताया। रामू(राम गोपाल वर्मा) ने मुझे बताया। रामू से पहले किसी और ने मुझे बताया था। मैंने फिर विवेक को समझया था मत करो।’

Amitabh Bachchan को लेकर बोले
बिग बी के साथ उनका कैसा बॉन्ड है इस पर सुरेश (Suresh) ने कहा, ‘मैं कभी उनका दोस्त नहीं रहा हूं। हम सिर्फ को-स्टार रहे हैं। हमारे बीच सिर्फ इंडस्ट्री वाला रिश्ता है। हां मिस्टर बच्चन न मुझे अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया था। उन्होंने लोगों को कई चीजें नहीं जानने दी हैं। खैर जब भी हम मिलते हैं, अच्छे से मिलते हैं।’

Salman Khan करते हैं रिस्पेक्ट
सलमान (Salman) और उनके पिता सलीम के साथ अपने रिश्ते पर सुरेश ने कहा, ‘मैं तब भी विवेक के केस को लेकर ज्यादा परेशान नहीं था और आज भी नहीं हूं। आज भी हम(सलमान, सलीम और मैं) बहुत अच्छे से एक-दूसरे से मिलते हैं। सलमान जब भी मुझसे मिलते हैं तो वह अपनी सिगरेट छिपा लेते हैं और इसके बाद मुझसे बात करते हैं। यह उनकी मुझे लेकर रिस्पेक्ट है। मैंने हमेशा विवेक को कहा है कि सलीम जी के पैर छुआ करो। मैं सलीम भाई की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। चीजें होती रहती हैं, लेकिन मेरे रिश्ते अच्छे हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सेबी का अमेरिकी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेन स्ट्रीट के खिलाफ सख्त एक्शन सेबी का अमेरिकी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेन स्ट्रीट के खिलाफ सख्त एक्शन
नई दिल्ली। मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने अमेरिकी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेन स्ट्रीट और इससे जुड़ी...
दो दिन की तेजी के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में गिरावट का रुख
आलोक स्टील प्लांट में महिला मजदूर की मौत, पांच लाख मुआवजे के बाद उठा शव
झारखंड में जुलाई माह में होगी अच्छी बारिश
मुख्यमंत्री आज सिंगरौली और अनूपपुर जिले के प्रवास पर,