जेलर की सख्ती  के कारण जिला कारागार में एक महिला चरण के साथ गिरफ्तार 

जेलर की सख्ती  के कारण जिला कारागार में एक महिला चरण के साथ गिरफ्तार 

बिजनौर। जेलर रविंद्र नाथ की सूझबूझ एवं सख्ती के कारण जिला कारागार में दस ग्राम चरस के साथ एक महिला पकडी गयी । आरोपी महिला जूते में छिपाकर अपने गैंगस्टर बेटे के लिए चरस लेकर जा रही थी। जेलर ने महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला कारागार में मुलाकात से पहले एक-एक कर सभी की तलाशी ली जाती है। शनिवार दोपहर महिला- पुलिसकर्मी एक महिला की तलाशी ले रही थी। जब उन्होने महिला का जूता उत्तरवाया तो उसमे एक पुड़िया निकली। स्टाफ ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

जांच में पता चला कि पुडिया में करीब दस ग्राम चरस है। पूछताछ में महिला ने अपना नाम अमिर फात्मा पत्नी जाहिद हुसैनी निवासी तरीकमपुर रूपचंद उर्फ टिक्कोपुर कोतवाली नगर बताया।उसका पुत्र सावेज पिछले एक साल से जेल में बंद है और उसको नशे की लत है। वह उसी के लिए चरस लेकर आई थी, लेकिन जेल के मुख्य गेट पर तलाशी के दौरान उसको पकड़ लिया गया। जेलर रविंद्र नाथ जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महिला को पुलिस को सौंप दिया और संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रविवार को महिला को चालान कर दिया है।

Tags: Bijnor

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां