यातायात नियमों का पालन कर ही चलाएं वाहन - पंकज सिंह

ड्राइविंग लाइसेंस पर तीन बार चालान कटने पर होगा लाइसेंस निरस्त

यातायात नियमों का पालन कर ही चलाएं वाहन - पंकज सिंह

बस्ती - उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 15 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर.2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिस कड़ी में द्वितीय दिवस दिनांक 16 दिसंबर 2023 को परिवहन कार्यालय परिसर में टैंपो/आटो चालक एवं टैंपो/ आटो यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई ।आरटीओ (प्रवर्तन) रवि कांत शुक्ला टैंपो/आटो चालक, एवं टैंपो/आटो यूनियन पदाधिकारियों तथा वाहन स्वामियों को संबोधित करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा, हम लोगों को जागरूक करेंगे कि दुर्घटना होने की स्थिति में लोगों का मदद करे, यदि दुर्घटना होने के एक घण्टे के अंदर अगर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा देते हैं तो उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसके अलावा सड़क सुरक्षा के बैठकों के माध्यम से जो ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिन्हित है उनको सुधार कराने के लिए किसी न किसी माध्यम से सही कराया जाएगा जिससे दुर्घटना होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मंडल में सभी जनपदों में ओवरस्पीडिंग की भी कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वाहन उपलब्ध करा दी गई है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यातायात नियमों का पालन कर ही वाहन चलाएं। साथ ही वाहन पर निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठाना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, गलत दिशा में वाहन न चलाना एवं बिना लाइसेंस धारित किये वाहन न चलाने के सम्बन्ध में जागरूक किये। उन्होंने बताया कि जितने भी चालक होते हैं सभी के ड्राइविंग लाइसेंस पर ही चालान होते हैं, अगर चालक अपनी वाहन चलाते समय यातायत संबंधी जानकारी कर चलाए तो सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है तथा चालान कटने से भी बचे रहेंगे। अगर कोई भी व्यक्ति वाहन चलाते समय यातायत नियम का उलंघन करता है और ड्राइविंग लाइसेंस पर तीन बार चालान कटने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने का भी आदेश है। उन्होंने बताया कि यह पखवाड़ा यातायात नियमों का पालन और सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए, प्रचार वाहन के जरिए हर क्षेत्र के हर ब्लॉक तहसीलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो 31 दिसम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम में संजय कुमार दास, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक),सभाजीत पाल, रामानुज, अतुल मौर्या, विनीत राज श्रीवास्तव, प्रवर्तन दल स्टाफ के साथ टैंपो/आटो चालक, एवं यूनियन के लोग, तथा और गड़मान्य आशुतोष तिवारी, महेश कुमार, विजय यादव,रमेश कुमार, विजय बॉक्सर, कोमल,प्रेमसागर, सूर्यभान के साथ-साथ अन्य वाहन चालक उपस्थित रहें।

21

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां