डीएम व एसपी प्रतापगढ़ द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत घुइसरनाथ धाम का किया गया निरीक्षण, संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम व एसपी प्रतापगढ़ द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत घुइसरनाथ धाम का किया गया निरीक्षण, संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर व एसडीएम लालगंज के साथ आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत थाना सांगीपुर स्थित घुइसरनाथ धाम का भौतिक रूप से भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया । संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 
*दिए गए प्रमुख निर्देश-*
•    मंदिर परिसरों एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए।
•    संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित हो।
•    भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं, बैरिकेडिंग एवं ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाए।
•    सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी बढ़ाई जाए।
•    शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु सतत मॉनिटरिंग एवं सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए।
*प्रतापगढ़ पुलिस एवं प्रशासन आमजन/ श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण त्योहार आयोजन हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध एवं सतर्क है।*

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां