मण्डलीय अधिकारियों ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

कमिश्नर, डीआईजी सहित डीएम ने ली जानकारी 

मण्डलीय अधिकारियों ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

ललितपुर। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे, पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित 24x7 इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए निर्देश दिये कि कन्ट्रोल रुम के माध्यम से निर्वाचन सम्बंधी सभी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए, साथ ही कन्ट्रोल रुम में आने वाली फोनकॉल का स्पष्ट जबाव दिया जाए एवं रजिस्टर में दर्ज भी किया जाए। इस दौरान बताया गया कि कलैक्ट्रेट सभागार में 24x7 इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गई है,
 
जिसके माध्यम से निर्वाचन सम्बंधी प्रत्येक गतिविधि पर बारीक नजर रखी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 15 लाख 64 हजार 711 जनसंख्या के सापेक्ष 9 लाख 50 हजार 593 मतदाता हैं जो 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद में 749 मतदान केन्द्रों के 1056 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जिसके लिए विधानसभा ललितपुर 538 एवं महरौनी के लिए 518 (कुल 1056) पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, पोलिंग पार्टियां 19 मई को अमरपुर मण्डी से रवाना होंगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक, जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अर्पित जैन, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 
 
 
 
Tags: Lalitpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां