कबड्डी में किसान इण्टर कालेज, क्रिकेट में भरौली बाबू की टीम विजयी

कबड्डी में किसान इण्टर कालेज, क्रिकेट में भरौली बाबू की टीम विजयी

बस्ती - बुधवार को सांसद खेल महाकुंभ के चौथे दिन बस्ती सदर विकास खण्ड के पंजीकृत खिलाड़ियों के बीच शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के मैदान में कबड्ड्ी और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों से भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने परिचय प्राप्त करते हुये उत्साहवर्धन किया। प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ ने बताया कि कबड्डी के फाइनल मैच में किसान इण्टर कालेज बालिका टीम ने केन्द्रीय विद्यालय को पराजित कर विजेता बनी। संयोजक आलोक पाण्डेय ने बताया कि क्रिकेट मैच में भरौली बाबू की टीम ने आर.एस. टीम को शिकस्त दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गजेन्द्र सिंह, अतुल भट्ट, शिवम पाण्डेय, राजेश पाठक, शिवम कश्यप, सचिन पाण्डेय, शुभम द्विवेदी, रेनू सिंह, रूपम श्रीवास्तव, शिप्रा सिंह, किरन चौधरी, शाम्भवी, बनिता गुप्ता के साथ ही अनेक लोगों ने योगदान दिया।

3

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां