दिनांक 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) से नामांकन होगा शुरू-एडीएम।

दिनांक 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) से नामांकन होगा शुरू-एडीएम।

संत कबीर नगर, अप्रैल 2024 (सू0वि0)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया है कि  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 62-संत कबीर नगर संसदीय लोकसभा क्षेत्र हेतु दिनांक 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में रिटर्रिंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा 29 अप्रैल 2024 से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेगें। इसके लिए कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष संख्या-03 को नामांकन स्थल बनाया गया है। 62-संत कबीर नगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु उप जिलाधिकारी खलीलाबाद, उप जिलाधिकारी मेंहदावल, उप जिलाधिकारी धनघटा, उप जिलाधिकारी खजनी एवं उप जिलाधिकारी आलापुर सहायक रिटर्निंग आफिसर होगें। 
    उन्होंने 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का लोकसभा निर्वाचन-2024 के संबंध में तिथिवार कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि  निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित तिथियों के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 29 अप्रैल 2024(सोमवार) को जारी हो जाएगी, नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि दिनांक 06 मई 2024(सोमवार), नाम निर्देशनों की संवीक्षा/जांच दिनांक 07 मई 2024(मंगलवार), नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि दिनांक 09 मई 2024(वृहस्पतिवार) निर्धारित की गयी है। मतदान दिनांक 25 मई 2024 (शनिवार) एवं मतगणना का दिनांक 04 जून 2024(मंगलवार) को निर्धारित की गयी है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 06 जून 2024 (वृहस्पतिवार) के पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा।

Tags:

About The Author

Latest News

दुबई से लखनऊ फ्लाइट शुरू कर सकती है एमिरेट्स दुबई से लखनऊ फ्लाइट शुरू कर सकती है एमिरेट्स
यूपी में यूएई के पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की उम्मीद जगा विदा हुआ अरेबियन ट्रैवल मार्केट 2024 लखनऊ।  विश्व की...
चुनाव के समय अन्य जिलों में पुलिस ड्यूटी पर लगने से चोरी की अधिक आशंका रहती है : राजकिशोर
भगवान परशुराम पराक्रम के कारक, सत्य के धारक और चिरंजीवी हैं : डॉली शर्मा
भाजपा की सभा में कैबिनेट मंत्री के लिए जुटाई मनरेगा मजदूरों की भीड़
पैसे के लेनदेन में युवक ने खाया जहर, मौत
महाराणा प्रताप युवाओं के प्रेरणास्रोत: ब्रजेश 
मतगणना सुपरवाइजर/मतगणना सहायकों का हुआ प्रशिक्षण