दिव्यांगजनों एव आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु सांकेतिक भाषा में वीडियो जारी।

दिव्यांगजनों एव आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु सांकेतिक भाषा में वीडियो जारी।

संत कबीर नगर ,19 अप्रैल, 2024 (सू0वि)।  निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मूक बधिर दिव्यांगो एवं आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सांकेतिक भाषा (साइन लैंग्वेज) में 08 वीडियो तैयार किया गया है। 
जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया कि  निर्वाचन आयोग द्वारा जारी यह वीडियो मतदान की विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे पंजीकरण की प्रक्रिया, मतदाता मार्गदर्शिका, मतदान के दिन क्या-क्या सावधानी रखनी है एवं कौन-सा पहचान दस्तावेज लेकर बूथ पर जाना है, मतदान की प्रक्रिया, अपना वोट कैसे डालना है सहित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न सुविधाओं से सम्बन्धित जारी किये गये ऐप (सक्षम एप, वोटर हेल्पलाइन एप, केवाईसी एप, सी-विजिल एप, आदि) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। 
उन्हांने बताया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये वीडियो से दिव्यांगजनो एवं वरिष्ठ नागरिको के लिए आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं (रैम्प, व्हीलचेयर, ब्रेलयुक्त ईवीएम, विशेष स्वयंसेवक, दिव्यांगजनो एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु अलग-अलग लाइन तथा परिवहन सुविधा, सांकेतिक भाषा इत्यादि) सहित घर से मतदान की सुविधा, डाक मतपत्र की सुविधा एवं मतदाता शपथ की जानकारी इत्यादि प्राप्त की जा सकती है।

Tags:

About The Author

Latest News