देवी की हुई लट्टों से पूजा

रामनवी को नरी सेमरी देवी मंदिर पर निभाई गई लठामार पूजा की परंपरा।    

देवी की हुई लट्टों से पूजा

मथुरा। रामनवमी को नरी सेमरी देवी की पूजा की अनोखी परंपरा हैं। यहां देवी की यदुवंशी समाज मंदिर में लाठियां बरसा कर पूजा करता चला आ रहा है। बुधवार को भी देवी की लट्ठ पूजा की रस्म निभाई गई। पूजा में हजारों भक्त शामिल हुए थे। मंदिर पर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए गए थे।हाईवे के किनारे अकबरपुर-छाता के मध्य नरी-सेमरी देवी मंदिर पर रामनवमी पर यदुवंशी समाज देवी मां की अनोखे ही ढंग से पूजा अर्चना कर मां को प्रसन्न करता चला आ रहा है। सेमरी गांव के आसपास के गांव नरी, रहेड़ा, अलवाई समेत अन्य गांवों के यदुवंशी समाज के हजारों लोग देवी की लट्ठ पूजा करने आए। लाठी, भाला, फरसा लहराते हुए ढोल नगाड़े की धुन पर नाचते-गाते मंदिर परिसर में पहुंचे। मंदिर परिसर पर पहुंचते ही परंपरा की रस्म अदायगी को लाठी बरसाना शुरू कर दिया। दरवाजे, मंदिर की दीवाल और आंगन में जमकर लाठी बरसा कर देवी को प्रसन्न किया गया। देवी के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। इसके बाद यदुवंशी देवी की पूजा करके विजयी मुद्रा में लौटे।



Tags: Mathura

About The Author

Latest News

अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा - मौत अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा - मौत
मल्लावां,हरदोई।अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी मे डूब गया। साथ गए अन्य लोगों...
यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई गयी शपथ
साप्ताहिक मंगलवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए 03 पुलिसकर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई
धोखाधड़ी के मामले में 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दरियाबाद निवासी खुर्शीद आलम कांग्रेस के दुधारा न्याय पंचायत अध्यक्ष
भारत में पहला सिलिनड्रोमा ट्यूमर चिन्हित