मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया जनपद के बुथों का निरीक्षण 

बाहर से आये फ़ोर्स के रहने व् ठहरने की व्यवस्था का लिया जायजा 

मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया जनपद के बुथों का निरीक्षण 

उरई (जालौन )। मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल कुमार दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी सम्पन्न कराये जाने हेतु सामान्य और क्रिटिकल मतदान केन्द्र एवं सी0ए0पी0एफ0 फोर्स के ठहरने वाले स्थल व मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान कृष्ण इण्टर कालेज पिरौना(होमगार्ड हेतु), मां शारदा इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल हाईवे रोड बिलायंा(पुलिस हेतु), विनायक एकेडमी कुठौन्दा रोड उरई(सी0ए0पी0एफ0 हेतु), लाला आलोपीदान कालेज आॅफ टीचर ऐजुकेशन ग्राम कुठौन्दा(सी0ए0पी0एफ0 हेतु) में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल ठहरने के व्यवस्थाओं को जायजा लिया।

इसके उपरान्त कृषि उत्पादन समिति मण्डी एट, गांधी इण्टर कालेज उरई, राजकीय बालिका इण्टर कालेज उरई, टाउनहाॅल उरई, नगर पालिका परिषद उरई, ठाकुर महेन्द्र सिंह पब्लिक स्कूल उरई मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युत, फर्नीचर, छाया, साफ-सफाई, शौचालय, रैम्प आदि व्यवस्थायें चाक-चैबन्द मिली। उन्होने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं हेतु बूथों पर बनाए गए रैम्प का निर्माण मानक के अनुरूप कराया जाये जिससे दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को मतदान करने में कोई असुविधा न हो। उन्होने कहा कि मतदान वाले दिन किसी समस्या के समाधान हेतु उपलब्ध सम्पर्क नम्बरों की सूची को वाॅल पेंटिंग कराया जाये।

उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये समय से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।पुलिस उप महानिरीक्षक ने सभी अन्तर्जनपदीय/अन्तर्राज्जीय बैरियरों व जनपद में स्थापित आन्तरिक बैरियरों पर नियुक्त एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 टीमों के द्वारा नियमित चैकिंग कर अवैध शराब/अवैध नकदी आदि की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने क्रिटिकल व बल्नेरबल मतदान केन्द्रों में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पर्याप्त पुलिस बल व सी0ए0पी0एफ0 के साथ एरिया डोमिनेशन तथा फ्लैग मार्च के दौरान पी0ए0 सिस्टम व लाउड हिलर से लोगो को भयमुक्त व निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये, ड्रोन कैमरों के माध्यम से क्षेत्र में सघन निगरानी कराकर चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जासवाल आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Tags: Orai

About The Author

Latest News